देवास शहर को ग्रीन बनाने के उद्देश्य से निकाली ग्रीन मैराथन




भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर ग्रीन मैराथन का आयोजन किया गया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास को ग्रीन बनाने हेतु एवं लोगों को पौधा लगाने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से हिन्द फौज ने देवास मैराथन का आयोजन किया। जिसमें 3 और 5 किमी की कैटिगरी रखी गई। मैराथन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर सयाजीद्वार से पुन: कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई। समाप्त हुई। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार सोलंकी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवास, नरेश मोरे वन अधिकारी, कम्पनी एशोसियेशन से अमरजीत खनूजा, विक्रम आवार्डी सुदेश सागते आदि थे। 





इस अवसर पर हिन्द फौज पदाधिकारी सुरेश शर्मा, कुमेरसिंग वर्मा, मीना राव, मोना तिवारी, श्रीजा अग्रवाल, श्रजनीका लोखंडे, सीमा गिरी, आरती दायमा, दिपिका बोरीवाल, मेघना पुरोहित, खुशबू पागनिश, रीना पटेल, कल्पना सक्सेना, नीलू सक्सेना, नलिनी कालेलकर, अलका जगताप, डॉ. स्मिता चौधरी, अजय दायमा, विकास गिरी, रवि अग्रवाल, अश्विन पागनिश, चन्द्रशेखर तिवारी, मनोज पटेल, ताशीन शैख, ललित द्विवेदी, पुनित गिरी, संदीप बोरीवाल, सोहन सिंग दरबार, सोहन सिंग चौहान, डॉ. माया राम, विक्रान्त जोशी, रजेश पटेल, हेमन्त शर्मा, महेन्द्र सेंधव, रवि चौधरी, अमित ओझा, मनोज परीचे, रोहित शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। संचालन दिपिका बोरीवाल पटवारी एवं चन्द्रशेखर तिवारी योगाचार्य ने किया। अभार हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने माना।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत