Posts

Showing posts with the label उत्तराखंड

उत्तराखण्ड - खलिया टॉप और ज़ीरो पॉइंट् का अविस्मरणीय ट्रैकिंग

Image
भारत सागर न्यूज/( मोहन वर्मा-देवास ) । इस बात से कोई इन्कार नहीँ कर सकता कि पर्यटन-यात्राएं हमें उत्साह और ऊर्जा से तो भरती ही है देश विदेश की अनदेखी जगहों को देखने का, विभिन्न लोगों से मुलाकात का और नई जगहों की संस्कृति को देखने समझने का अवसर भी देती है । अपनी यायावरी के चलते अमरनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, हिमाचल प्रदेश,लेह-लद्दाख, सिक्किम के अलावा इधर राजस्थान,महाराष्ट्र की कई जगहों के अलावा सुदूर विदेश में बैंकाक और कनाडा को भी नापने का अवसर मिलता रहा । इधर कुछ समय से एक यात्रा समूह "युथ हॉस्टल"  से जुड़ने के बाद फ़रवरी में जैसलमेर राजस्थान के अब तक अनदेखे सांस्कृतिक महाउत्सव का आनंद लेने का अवसर मिला तो इस बार ट्रैकिंग के लिये प्रसिद्ध उत्तराखंड के मुन्शीयारी क्षैत्र के खलिया टॉप और ज़ीरो पॉइंट् में ट्रैकिंग का आनंद लिया। समूह के सदस्यों के 15-15 लोगों के 05 बैच के देश केविभिन्न क्षेत्रों के 75 से अधिक पर्यटकों ने इस बार 10 से 18 मई तक खलिया टॉप और ज़ीरो पॉइंट् में ट्रैकिंग का अविस्मरणीय अनुभव बटोरा।  उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षैत्र में काठगोदाम से 300 किलोम...