नगर पालिका नागदा द्वारा भारत सरकार के अमृत 2.0 अभियान के अंतर्गत स्व सहायता समूह ( अमृत मित्रों ) के द्वारा वूमेन फॉर ट्री अभियान का शुभारंभ किया गया।
भारत सागर न्यूज/नागदा( संजय शर्मा )। भारत सरकार की विशेष पौधारोपण अभियान अंतर्गत अमृत मित्र के रूप में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गठित लगभग 12 स्व सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा बनबना तालाब तथा अटल निसर्ग उद्यान का भ्रमण किया गया।
अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ 5 जून से 31 अगस्त 2025 तक किया जाना है मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रभारी राकेश पवार, सामुदायिक संगठक श्रीमती सुमित्रा शर्मा, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती श्रुति खरे,
देवी सिंह सावनेर तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्थल भ्रमण कर पौधारोपण हेतु आगामी रूपरेखा तैयार की गई तथा पौधारोपण कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया।
Comments
Post a Comment