पानीपुरी खाने से फूड पॉइज़निंग, कई ग्रामीण बीमार, बच्चों की संख्या अधिक....!
भारत सागर न्यूज/देवास/सतवास( राहुल परमार )। देवास जिले के सतवास क्षेत्र के गांव धासड़, खारिया, रोनिया, टप्पर, पोखर सहित अन्य गांवों में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कई ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीणों ने गुरुवार को खारिया में लगे साप्ताहिक हाट बाजार में पानीपुरी खाई थी, जिसके बाद यह लक्षण सामने आए।
ग्रामीणों की मानें तो बाजार में लगे एक पानीपुरी विक्रेता के यहां उन्होंने पानीपुरी खाई थी और वहीं से फूड पॉइज़निंग की शुरुआत हुई। पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की बताई जा रही है।
फिलहाल सभी पीड़ितों को तत्काल सतवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। ड्यूटी डॉक्टर धीरज बारवाल ने जानकारी देते हुए बताया,
"हमारे यहां अब तक फूड पॉइज़निंग के 13 केस आए हैं, जबकि 30 से अधिक लोग सरकारी, निजी अस्पतालों और घरों में इलाज करवा रहे हैं। सभी में कॉमन सिंप्टम्स पाए गए हैं और सभी ने वही पानीपुरी खाई थी। पानी में ही गड़बड़ी होने के कारण फूड पॉइज़निंग हुई है।"
डॉ. बारवाल के अनुसार, फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और कुछ को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment