उज्जैन में बेगमबाग की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, दो मकानों किया ध्वस्त





भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। बेगमबाग कॉलोनी में शुक्रवार सुबह नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और जिन दो मकानों से स्टे समाप्त हो गया उन पर पर कब्जा लेने की कार्रवाई उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा की गई। बता दें कि कुल 28 संपत्तियों पर कार्रवाई होना है। 




इन सभी मकानों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, हालांकि अभी शेष सभी मकानों पर कोर्ट का स्टे है। इन संपत्तियों की लीज नवीनीकरण नहीं हुई है और अवैध निर्माण कर लिए गए थे। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लोग सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों का कहना था कि प्रशासन की कार्रवाई गलत है और उन्हें अपनी संपत्तियों को बचाने का अधिकार है।




विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस दौरान तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिनके स्टे खारिज हो गए थे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि 28 मकान, दुकान समेत अन्य संपत्तियों की लीज निरस्त कर दी गई है। इसके बाद मकान मालिक कोर्ट चले गए थे और स्टे ले लिया। तीन मकानों के स्टे खारिज हुए हैं, जिन पर बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई की जा रही है।




मकान तोड़ने की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम एलएन गर्ग और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव सहित महाकाल थाना प्रभारी गगन बदल भी मौके पर मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। महाकाल मंदिर पहुंचने का रास्ता भी कुछ घंटे के लिए बंद किया गया।



प्रदर्शन के बीच अधिकारियों ने शहर काजी और मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया। बातचीत के बाद लोगों ने खुद ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया और प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग किया। 



सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि आगे भी अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरे शहर में की जाएगी, जहां भी अवैध निर्माण और अवैध कब्जा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....