देवास जिले की टीम तमिलनाडु में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा के लिए रवाना




भारत सागर न्यूज/देवास। जिला वुशु संघ देवास के सचिव विजेंद्र खरसोदिया (एनआयएस) ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुचेंगोड़ जिला नम्मकल में 26 मई से 31 मई तक सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा आयोजित होने जा रही है। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में वूशु जिला कोच अजय कुम्भकार को मध्यप्रदेश वूशु टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। 



साथ ही परफेक्ट डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी हाटपीपल्या जिला देवास की ऋषिका जाट (-60केजी) व इशिका मरमट (विंग चुंग इवेंट) में भाग लेने के लिए कोच अजय कुम्भकार के साथ रवाना हुए। 




जिला का वूशु दल राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं चयनित खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का नाम रोशन करेंगे। टीम की रवानगी पर देवास विधायक महारानी श्रीमति गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, प्रीतम सोलंकी, 



रोहिणी कलम, रजनीश साहू, मनोज परमार, मेघा कुम्भकार, जितेंद्र पाटीदार, रश्मि कलम, रेणुका कलम, वैदेही शर्मा, वेदांत खरसोदिया, ऋतिक सोलंकी, हिमांशु लाड़, रोशन प्रजापत, सोहन जाट, महेंद्र जाट, दिलीप मरमट ने शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....