कभी पुलिस को सम्मान दिलाने वाला पुलिस की छवि को कर रहा धूमिल ! डांसिंग पुलिस जवान रणजीतसिंह
इन्दौर । अपने डांसिंग कला के माध्यम से शहर के यातायात को नियंत्रित करने वाला जवान आज देशभर में पुलिस की साख खराब करते हुए इंटरनेट पर नजर आया। जी हां हम बात कर रहे हैं इन्दौर के हाई कोर्ट के पास अक्सर खड़े रहने वाले डांसिंग जवान रणजीतसिंह के बारे में । महाशय ने आज गलत साइड से आ रहे ऑटो चालक को लात-घूसों से मारा। यही नही उसके बाल पकड़कर उसके सर को पटकने का भी प्रयास किया। उक्त विडियों कैमरें में कैद हो गया जो कि सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका है। कभी रणजीत सिंह के डांसिंग स्टाइल से यातायात नियंत्रण करने के विडियो वायरल होते थे, आज उनके इस प्रकार मारपीट के विडियो आने के बाद उनको काफी लोगों ने सोशल मिडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। विडियो के बाद रणजीतसिंह ने अपने बचाव में कहा कि वह ऑटो वाला गलत दिशा से आ रहा था तथा उसके ऑटो में सवारी भी अधिक बैठी थी। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ सम्मान पाने वाले एक जवान को सोशल मिडिया पर कभी डांसिंग पुलिस, सिंघम, दबंग पुलिस जैसी संज्ञा मिलती थी लेकिन वायरल विडियो के बाद उन्हें गुंडा पुलिस, बेरहम और घमंडी तरह की संज्ञा दी जा रही है। बहरहाल ऑटो चालक की म...