अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत ! तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर ! रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर ! देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई मे...