Shame ! आपदा के दौर में पत्रकारों को लाठी दिखा रहे पुलिसकर्मी ? पुलिस अधीक्षक की नाक और साख खराब करने पर आमादा ?



आपदा का दौर जारी है। और इस आपदा में जिम्मेदार वर्ग अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं । लेकिन एक जिम्मेदार वर्ग जब इस आपदा में अन्य जिम्मेदार तंत्र पर अपना शक्तिप्रयोग करता है, तो इसे क्या कहा जा सकता है। मामला देवास शहर के बायपास का है जहां एक पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बाईपास चौराहे पर गुरुवार शाम को अभद्रता एवं मारपीट की गई । धीरज के अनुसार उन्होने सहजता से पुलिसकर्मियों से व्यवहार किया और बाद में अपना परिचय पत्र भी दिखाया लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक न सुनी और उन पर लाठी चला दी । यही नही पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें अपमानित करते हुए गालियां भी दी और कहा कि तेरी पत्रकारिता घुसेड़ देंगे।  

उल्लेखनीय है कि पत्रकार वर्ग दिनरात एक कर रहे पुलिस जवानों का सकारात्मक खबरों का प्रकाशन, प्रसारण कर होंसला अफजाई कर रहा है । प्रशासनिक व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहा है। इसके बावजूद 6 मई गुरुवार को शाम 7 बजे के लगभग युवा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बायपास चौराहे पर पुलिसकर्मी द्वारा गालीगलौच एवम मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हूँ तथा प्रेस कार्ड भी दिखाया, हेलमेट एवम दो मास्क भी पहन रखे थे। इसके बावजूद उक्त पुलिसकर्मी द्वारा गालियां देते हुए डंडे से मारपीट की गयी। धीरज सेन के हाथ में चोट लगी है। पूर्व में भी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच हो चुकी है। उपरोक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन तथा किट जमा करवाने की कार्रवाई की मांग की गई। 

देर शाम किसी साहू नामक पुलिसकर्मी की पहचान इस मामले हुई। मामले में पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हाजिर होने की सूचना भी मिली है। लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय इस गंभीर विषय में कितना गंभीर निर्णय लेते हैं ? यह प्रश्न का विषय है। 


मामले के विरोध में शुक्रवार को शहर के पत्रकारों ने एकजुट होकर एसपी कार्यालय पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान और डीएसपी किरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब देवास, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, युवा प्रेस क्लब, यूनाइटेड प्रेस क्लब के बैनर तले पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की गई कि प्रेसजगत कोरोना के संकटकाल में, लाकडाउन का पालन करवाने में पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी, सक्रियता की लगातार सराहना कर रहा है  । वहीं सीएसपी ने शीघ्र ही मामले की जाँचकर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया है। 


ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज सिंह सिकरवार, अतुल बागलीकर, चेतन राठौड़ शेखर कौशल, आनंद सिंह ठाकुर, विनोद जैन, अमित बागलीकर, सिद्धार्थ मोदी, जितेंद्र पुरोहित, राजेश पाठक, जगदीश सेन, खूबचंद मनवानी, राजेश मालवीय, दिनेश टेलर, अमित व्यास, मयूर व्यास, बाबू भाटिया, राजेन्द्र चौरसिया, फरीद खान, मुर्तजा सैफी, राम माल्या, राम मीणा, राजेन्द्र सिंह पवार, शहजाद कौसर, कैलाश चौहान, रघुनंदन समाधिया, अमित शर्मा, राजेश पवार, शाहिद खान, दीपेश जैन, अर्पित साहू सहित बड़ी संख्या पत्रकार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?