जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण
जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण देवास। जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से अंदर लाखों रुपए की बनी सीमेंट कांक्रीट की सडक़ को दो माह भी नहीं हुए और सडक़ उखडऩे लगी थी। सडक़ पर गड्डे ना दिखे जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ सीमेंट की सडक़ पर डामरीकरण कर दिया। वहीं लीपापोती की तो हद हो गई, नाला निर्माण करने में डस्ट का उपयोग किया जा रहा है, जबकि रेत का उपयोग कर निर्माण किया जाना था, किंतु पैसा बचाने की नियत से लीपापोती में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीएचडी कर रखी है जिससे निर्माण कार्य कुछ दिनों तक टीक पाए वह भी कहना उचित नहीं है। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से सीएमएचओ कार्यालय के पहले इमरजेंसी वार्ड के गेट तक अस्पताल के मुख्य मार्ग को सीमेंट कांक्रीट कर नई सडक़ का निर्माण रेडक्रॉस द्वारा कराया गया था। बताया गया है की इसकी निर्माण एजेंसी देवास विकास प्राधिकरण थी। लगभग 25 लाख रुपए की लागत से इस सिमेंटीकृत रोड का निर्माण कोरोना काल के समय किया गया था। सडक़ बने दो माह भी पूरे नहीं हुए और सडक़ निर्माण की पोल...