सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बैंक नोट प्रेस देवास में मनाया

  संस्था शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्रम कल्याण निधि समिति बैंक नोट प्रेस देवास के संयुक्त तत्वाधान में सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पर्व के तौर पर मनाया गया संस्था संचालक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार अरोरा जी (ए.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र शर्मा जी सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ )कार्यक्रम के विशेष अतिथि वी जी  महारिया जी (डी.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा की गई कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव कमल चौहान द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात शांति स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की बालिकाओं द्वारा योग का प्रशिक्षण सीआईएसएफ के जवानों वह अधिकारियों को दिया गया यह कार्यक्रम दो अलग-अलग कड़ी में किया गया प्रथम कड़ी में सुबह 7:00 से 8:00 तक सीआईएसफ ग्राउंड पर सीनियर लोगों का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कोविड-19 के  प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया गया  वहीं दूसरी कड़ी में छोटे बच्चों का कार्यक्रम सुबह 9:00 से 10:00 तक श्रम कल्याण केंद्र इंडोर हॉल में किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक कुमारी रोहिणी कलम ,रश्मि कलम ,वैदेही शर्मा, रेणुका कलम ,सुयश खरें, अनिकेत चौधरी ,अजय कुंभकार, सरोज टेकाम,  वेदांत खरसोदिया, उज्जवल पटेल, गोतम पोद्दार का विशेष सहयोग रहा। 

 कार्यक्रम समाप्ति पर कार्यक्रम आयोजक श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव कमल चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया वही कार्यक्रम का सफल संचालन शांति स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक विजेंद्र खरसोदिया  द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?