जौहरी की दुकान से आभूषणों की चोरी, नौकर पर केस दर्ज !

इंदौर - शहर के सराफा में जौहरी की दुकान से लाखों के कीमती आभूषण चोरी हो गये है। पुलिस को पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुची और जौहरी की शिकायत पर उनकी दुकान पर काम कर रहे नौकर पर चोरी का केस दर्ज किया है। आरोपित नौकर जौहरी के यहाँ दो साल से काम कर रहा है। सराफा पुलिस के मुताबिक घटना बड़ा सराफा स्थित नवकार ज्वेलर्स की है। पुलिस ने फरियादी संजीव पुत्र रमणालाल नीमा निवासी कालानी नगर की शिकायत पर आरोपित प्रियांशु उर्फ छोटी उर्फ सन्नी पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। संजीव के मुताबिक उनका चांदी का बड़ा कामकाज है। आरोपित को करीब दो साल पूर्व नौकरी पर रखा था। उस पर विश्वास करने लगे थे। इसी का फायदा उठा कर सन्नी चांदी के करदोना, पायल व अन्य सामान चुराने लगा। जौहरी ने बताया की नौकर पिछले महीने से कम आना शुरू कर दिया था इसलिए उस पर शक हो रहा हैआभूषणों का स्टाक मिलाया तो काफी सामान कम निकला। सन्नी से पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा। मामले में मंगलवार को थाना में शिकायत की और चोरी का अपराध पंजीबद्ध करवाया। पुलिस के मुताबिक सन्नी की तलाश है।सराफा में चोरी और हेराफेरी की घटनाएं होती रहती है। ज्यादातर घटनाओं में सराफा में काम करने वाले कारिगर और नौकर ही शामिल है। कारीगर मूलत: पश्चिम बंगाल के हैं। घटना के बाद पश्चिम बंगाल भाग जाते हैं। पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच पाती।सराफा कारोबारियों को बंगाली कारीगरों से ही आभूषण बनवाने पड़ते हैं। पश्चिम बंगाल से आए कारीगर छोटा सराफा, बड़ा सराफा, धानगली, मोरसली गली में काम्पलेक्स में काम करते हैं। विश्वास होने पर कारोबारी लाखों रुपये कीमती सोना कारीगरों के पास ही छोड़ देते हैं। कारीगर के मन में लालच उत्पन्न होता है और सोना लेकर फरार हो जाते है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय