पुलिस ने किया लूट का खुलासा तीन आरोपी गिरफतार लूटी गई बुलेट और मोबाइल जब्त ....
भारत सागर न्यूज/ उज्जैन (संजय शर्मा)। पुलिस ने एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफतार किया है। इनके पास से एक बुलेट और मोबाइल जब्त किया है। बता दें कि पिछले दिनों नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दूघ व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए बुलेट और कीमती मोबाइल लूट लिया था। आज पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आघार पर इन्दौर के बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले एक बदमाश और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफतार किया है। इनके पास से लूटी गई बुलेट एवं मोबाइल जब्त किया गया है।जिनका एक अन्य साथी फरार है।जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एस पी के मुताबिक इनमें से एक बदमाश के खिलाफ इन्दौर में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।