शनिदेव कर्म के साक्षी है- आचार्य प्रवीणनाथ




भारत सागर न्यूज/देवास। नगर के मीरा बावडी स्थित श्री शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में आयोजित शनैश्चर जयंती महोत्सव अंतर्गत शनिवार को श्री प्रवीण नाथ महाराज का शनि और आध्यात्म विषय पर व्याख्यान हुआ।



आचार्य ने कहा कि श्री शनिदेव कृष्ण की इच्छानुरूप कर्मशील व्यक्ति को उन्नति प्रदान करते है। वे अनुशासनप्रिय, चरित्रवान और कर्मस्थ व्यक्तियों को श्रेष्ठ पद प्रदान करते है। 


आचार्य जी द्वारा शनि के काल साढेसाती, अडेय्या अथवा शनि की महादशा में डरने के स्थान पर स्वयं को विद्यार्थी के रूप में जीवन व्यापन करने को कहा। 



उन्होंने कहा कि शनिदशा व्यक्ति को जीवन जीने की सहीं कला सिखाती है। भय को छोडकर शांति से सेवा को अपनाए तो जीवन में शनिकाल उन्नति से समृद्ध रहेगा। 



पुजारी पंडित अजय कुमार ने बताया कि आज 25 मई को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक बलविंदर सिंह बल्लू श्री शनिदेव के समक्ष अपना बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....