Posts

शास.मा.शाला बिलावली के क्षतिग्रस्त कक्षों के स्थान पर नवीन कक्षो का निर्माण किए जाने की मांग

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  शासकीय माध्यमिक शाला बिलावली के क्षतिग्रस्त कक्षों के स्थान पर दो नवीन कक्ष का निर्माण किए जाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने कलेक्टर से की है।  अग्रवाल ने बताया कि बिलावली में स्थित शामा विद्यालय में निर्मित दो कक्ष काफी जर्जर स्थिति में है। शीघ्र नवीन कक्षों का निर्माण नही हुआ कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। दीवारों व क्षतों का प्लास्तर हर कभी नीचे गिर जाता है।  ऐसे में स्कूली बच्चे घायल हो सकते है। पूर्व अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर व शिक्षा विभाग को नवीन भवन के लिए शिकायत भी की थी।  जिसकी जाँच हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जिला शिक्षा केंद्र देवास द्वारा पत्र लिखा गया है। अग्रवाल ने कलेक्टर से आग्रह किया कि शीघ्र ही दो नवीन कक्षों का निर्माण किया जाए।

आग से झुलसे परिवार के 5 सदस्यों को कलेक्टर ने रेडक्रास से स्वीकृत की सहायता राशि....

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  विगत दिनों अमृत नगर क्षेत्र में एक घर में गैस सिलेंडर की नली निकल जाने से अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर में मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। आग से झुलसे एक ही परिवार के पांच सदस्यों को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर वार्ड क्रं. 22 पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे।  वर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड के अमृतनगर निवासी जायसवाल परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह आग से झुलस गए है। सभी का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। जिसके चलते पार्षद प्रतिनिधि ने रेडक्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की।  कलेक्टर ने आवेदन पढकर व पीडित परिवार की आर्थिक स्थिति ध्यान में रखते हुए परिवार के हर सदस्य को 20-20 हजार रूपए (कुल 1 लाख रूपए) रेडक्रॉस के माध्यम से स्वीकृत किए।  पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि मेरे एक आगृह पर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायत प्रदान की। इसके लिए मैं कलेक्टर महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते...

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नरसिंह घाट पर श्रमदान कर की घाट की सफाई।

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियां तथा नगर परिषद हाटपीपल्या के संयुक्त तत्वाधान में भमोरी नदी पर स्थित नरसिंह घाट हाटपिपलिया में श्रमदान का कार्यक्रम किया।  इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण हेतु संकल्प भी दिलवाया तथा घाट की सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक,  वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बछानिया, नवांकुर संस्था विश्व जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, सचिव संदीप बिंजवा, आदर्श जन कल्याण समिति खजुरिया बीना के सचिव रूपसिंह सेंधव,  नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गौरव चंद्रावाल, मेंटर्स प्रवीण जाट, महेश सोलंकी, राजेंद्र सिंह सेंधव, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जेठानी ने निजी पूंजी के मकान पर कर रखा कब्जा, देवरानी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  जेठानी द्वारा मकान पर कब्जा कर अपना मकान बताने एवं परिवार को प्रताड़ित करने की शिकायत लिए न्यू देवास निवासी सबीना पति निसार ने कलेक्टर को आवेदन दिया। पीडिता सबीना ने बताया कि वह व अपने पति व सास के साथ इंद्रा नगर कालोनी गजरा गियर्स चौराहा निजी पूंजी के मकान में निवास करते थे। सास की मृत्यु के उपरांत प्राधिकरण द्वारा न्यू देवास में दिए गए मकान में रह रहे थे।  इसी बिच हमारा पुराना मकान खाली पड़ा था, जिसे हमारे द्वारा नया बनाने की तैयारी चल रही है। उक्त पुराने मकान पर मेरी जेठानी सुगरा बी पति ईसाक जो कि पिछले 40 वर्षों से इंदौर में निवास कर रही थी। अचानक मेरे घर का ताला तोड़ कर मेरे निजी मकान पर कब्जा कर लिया एवं घर से नही जा रही है।  कुछ कहते है तो कहती है कि यह घर मेरा है। जबकि इसमे मेरी जेठानी का कुछ भी नहीं है। साथ ही परिवार के साथ गाली गलोच करती है। सास के उनके अंतिम संस्कार मे भी जेठानी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई राशी अदा नही की गई और हमारे बने बनाये मकान पर कब्जा करना चाहती है।  पीडिता सबीना ने आरोप लगाया कि मेरे जेठ भी घर में कभी भी घर...

मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में...

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  ग्राम पंचायत ऊपड़ी के ग्राम सीलाखेडी में मुख्यमंत्री कन्यादान सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।  सम्मेलन में 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सादगी पूर्व सम्पन्न हुए इस समारोह में वर-वधू के साथ परिजनों लिए सुगम व्यवस्था रखी गई थी।  समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद डोगलिया लोकसभा अध्यक्ष सर्व समाज जनसेवक संगठन, विशेष अतिथि रामकला मुकेश पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत देवास एवं भारत सिंह पटलावदा पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति थे।  अध्यक्षता अतुल शर्मा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवास ने की। सभी अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र सौंपे।  इस अवसर पर उपस्थित कुं. विजय सिंह पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राहुल नागर, राजकुमार देवड़ा, अंकेश राठौर सरपंच, अर्जुन मालवीय सरपंच, दिनेश राठौड़ सरपंच सीलाखेडी, कुं. लोकेन्द्रसिंह देवड़ा बना, अरुण कडोदिया इंजीनियर सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी हुए रवाना

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना नोडल खेल केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा जी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया जी  एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1  प्राचार्य एच. एन जाटव जी के मार्ग दर्शन में चल रहे नोडल खेल केंद्र के बालक कुश मीना और बालिका प्रीम्सिम  जैन दोनों बॉक्सिंग खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए रवाना ।  यह दोनों खिलाड़ी  नोडल खेल केंद्र गुना में बॉक्सिंग कोच अंकित देशमुख के नेतृत्व में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार, बॉक्सिंग सचिव अंकित देशमुख जी, जूडो सचिव सुनील शर्मा जी, बास्केटबॉल सचिव लुंबा जी,  नोडल जूडो कोच गौरव प्रताप,रस्सी कूद कोच मदन महामन, युवा महाविद्यालय विद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर जय देव रावत , विनीत शर्मा ,मुकेश खेर आदि सभी खेलो के सचिव एवं कोचों एवं सभी खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्...

देवास के शासकीय लॉ कॉलेज भवन में लगी आग...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास (राहुल परमार)। देवास स्थित केपी कॉलेज के एक भवन में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस भवन में आग लगी थी, वहां कुछ सरकारी दस्तावेज और फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। आग की वजह से कई सरकारी कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। दस्तावेज किस विभाग से संबंधित थे, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। केपी कॉलेज के प्राचार्य राणा ने भी पुष्टि की कि आग उस हिस्से में लगी थी जहां पुराने सरकारी रिकॉर्ड और फर्नीचर जमा था। आग में नुकसान का पूरा आकलन और प्रभावित दस्तावेजों की पहचान जांच के बाद ही सामने आएगी।

राहुल बैरागी बने मंडीदीप प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/मंडीदीप। मंडीदीप प्रेस क्लब के तत्वावधान में दाहोद रेस्ट हाउस पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल बैरागी को मंडीदीप प्रेस क्लब के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  बैठक की अध्यक्षता मंडीदीप प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह "रज्जू भैया" ने की, जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं क्लब के संरक्षक अतीक अहमद, असलम पठान सच्चिदानंद सिंह अश्शु खान सहित समस्त सदस्यों ने निर्णय पर सहमति जताई।  बैठक में नगर मंडीदीप सहित औबेदुल्लागंज क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भी सहभागिता की। चर्चा के दौरान सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक विषयों के साथ-साथ नगर में अवैध शराब व्यापार पर गंभीर चिंता जताई गई और इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु रणनीति बनाई गई।  इस अवसर पर नगर की विभिन्न समस्याओं और धार्मिक आयोजनों में पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

गो माता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षी की सेवा करने का संकल्प लिया गो सेवकों ने ...

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। गोमाता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षी की सेवा करने का संकल्प लिया है। गुना जिले के गो सेवकों ने नानाखेड़ी मंडी में कुछ श्वान के बच्चे भूखे प्यासे  फिर रहे थे।  इनका पेट भरने के लिए 1 किलो दूध 30 टोस रात को 11 बजे नानाखेड़ी क्षेत्र में पहले दिन सेवा की।  इस मौके पर गौ सेवक कान्हा रजक, रामसिंह रजक, मोनू ओझा मौजूद रहे। यह जानकारी गो सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने दी।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

Image
  प्रेस नोट  भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुश्री अंजना तिवारी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।  हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर के ट्रेनर कुलदीप सिंह के द्वारा विभिन्न विधियों की जानकारी देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मेडिटेशन कराया।  कुलदीप ने बताया कि हार्टफूलनेस हृदय पर केंद्रित होकर जीने की एक जीवन शैली है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते है। इस आध्यात्मिक अभ्यास के द्वारा हम हर शन जागृत हृदय के गुणों और भावों के साथ स्वाभाविक रूप से जीना सीखते है। हार्टफूलनेस जीवन शैली चार मूल भूत अभ्यासों पर आधारित है-   रिलेक्सेशन, ध्यान, सफाई और प्रार्थना जिन्हें सिख कर हम अपने जीवन में शामिल कर सकते है। पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ बहादुर देवड़ा द्वारा हार्टफुलनेस प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ब्राइटर माइंड्स कोर्स संचालित करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं अपने हार्टफुलनेस हैदराबाद...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद में नियुक्ति संजय पटेल बने प्रदेश संयोजक नियुक्ति पत्र किया प्रदान।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा)। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश संयोजक पद पर संजय पटेल को नियुक्त किया गया है।ज़ो संगठन का विस्तार करेंगे। देश भर की ग्रामीण पंचायतों को स्वालंबी बनाने की दिशा में काम करने वाली अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद द्वारा मघ्यप्रदेश संयोजक पद पर सरपंच संजय पटेल आंजना को मनोनीत किया गया है। जिन्हें एक समारोह में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सांखला ने नियुक्ति पत्र भेंट किया। इस दौरान संजय पटेल का स्वागत भी किया गया।  जिन्होंने बातचीत में बताया कि संगठन द्वारा जो दायित्व सौंपा गया है उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह करूंगा।