बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी हुए रवाना

 प्रेस नोट।



भारत सागर न्यूज/गुना। बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना नोडल खेल केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा जी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया जी  एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1  प्राचार्य एच. एन जाटव जी के मार्ग दर्शन में चल रहे नोडल खेल केंद्र के बालक कुश मीना और बालिका प्रीम्सिम  जैन दोनों बॉक्सिंग खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए रवाना । 



यह दोनों खिलाड़ी  नोडल खेल केंद्र गुना में बॉक्सिंग कोच अंकित देशमुख के नेतृत्व में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार, बॉक्सिंग सचिव अंकित देशमुख जी, जूडो सचिव सुनील शर्मा जी, बास्केटबॉल सचिव लुंबा जी, 



नोडल जूडो कोच गौरव प्रताप,रस्सी कूद कोच मदन महामन, युवा महाविद्यालय विद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर जय देव रावत , विनीत शर्मा ,मुकेश खेर आदि सभी खेलो के सचिव एवं कोचों एवं सभी खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 



शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोडल खेल केंद्र पर बास्केटबॉल, जूडो एवं बॉक्सिंग का 6 वी से 12 वी कक्षा तक नियमित छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया