Posts

किसानों के जेब पर डाका वजन के नाम से काटी जा। रही जेब....

Image
- तोल काटे में भी कम तोली जा रही इमली भारत सागर न्यूज/उन्हेल( संजय शर्मा )। खाचरोद विकासखंड में लगने वाली उन्हेल कृषि उपज मंडी की देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट  इस मशहूर इमली कृषि उपज मंडी को बदनाम करने वाले इन इमली चोरों की हकीकत बताने जा रहे हैं। यहां आसपास के किसान किराए से वाहन उपलब्ध करा कर यहां इमली लाते हैं लेकिन उनकी इमली यहां तराजू के तोल कांटे में चोरी की जा रही है इमली को हल्का बता कर उन्हें ठगा जा रहा है।  यह सब ठगी का खेल अधिकारी कर्मचारियों को मालूम होता है क्योंकि उन्हें भी इस ठगी का हिस्सा मिल रहा है व्यापारी झूठ फरेब कर किसानों से कम दामों में इमली खरीद रहे हैं साथ ही प्रत्येक बोरी में चार किलो इमली चोरी भी की जा रही है । साथ ही शासन की दर के अनुसार आठ रुपए प्रति बोरी हेमाली होती है लेकिन हेमाली में भी किसानों को लूटा जा रहा है यहां पर बीस रुपए प्रति बोरी हेमाली किसानों से वसूल की जा रही है यहां के व्यापारी और अधिकारी कर्मचारी भी लगे हुए हैं साथ ही इमली खरीदते समय रिटायर्ड कर्मचारियों को भी अधिकारी बुला लेते हैं  क्योंकि उन्हें पूरा अनुभव होता है कि इमली को...

स्टेशन पर हुई लूट का खुलासा इंदौरी बदमाश गिरफतार हजारों रुपए नकद जब्त....!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। जीआरपी रेल्वे पुलिस ने सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हजारों रुपए लूट की रकम जब्त की गई है। आज शाम को जीआरपी पुलिस थाने में रेलवे एसपी सन्तोष कोरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 मई को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर स्थित टिकिट काउंटर में घुस कर अज्ञात बदमाश रेल्वे कर्मचारी की आंखों में मिर्ची फैंक कर 35 हजार रुपए नकद लूट ले गया था।  पुलिस ने डेढ़ से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद इन्दौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले बदमाश हिमांशु कश्यप को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में लूट की वारदात करना कबूल किया है।  पुलिस ने उसके पास से 28 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ इन्दौर में हत्या सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।  वहीं बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया गया है।

थाना भौंरासा पुलिस द्वारा डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
• “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जनसहयोग से लगाये गये कैमरो की मदद से पकडाये चोर • 03 आरोपी को किया गया गिरफ्तार • चोरी गया 75 लीटर डीजल एवं घटना मे प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन कुल कीमत 5,71,900 /-रुपये का मश्रुका किया जप्त भारत सागर न्यूज/भौंरासा (चेतन यादव)। दिनांक 12.05.2025 को फरियादी मनोहर द्वारा थाना भौरासा पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.05.2025 की रात्री एचपी पेट्रोल पंप फार्म पिपलिया फाटे के पास उसका डम्फर खड़ा था जिसके डीजल टैंक का ढक्कन का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी कर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौरासा पर अपराध क्र. 167/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीती कटारे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वार...

अग्रवाल कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों का सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।   हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित करते हुए शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान अग्रवाल कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता की चमक बिखेरी।  कक्षा दसवीं के आदित्य पोरवाल ने 92, अद्वय त्यागी ने 92, निधि सोनगरा 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर अग्रणी रहे। इसके साथ ही दृष्टि शर्मा ने 89, देवेन्द्र चौहान ने 87 एवं पीयूष ठाकुर ने 85 प्रतिशत तक अंक हासिल किये।  12 विद्यार्थियों ने भी 80 प्रतिशत के ऊपर एवं 10 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित कर शानदार परिणाम हासिल किये।  विद्यार्थियों की इस अद्वितीय उपलब्धि पर संस्था के डायरेक्टर पवन अग्रवाल सर ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनकी लगन और मेहनत की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिभावकों द्वारा भी शिक्षकों की समर्पित तैयारी एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए कोचिंग संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।

13वीं सब जूनियर/जूनियर नेशनल नाइन ए साइड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप का समापन

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  स्थानीय श्रीमंत तुकोजीराव पावर स्टेडियम में दिनांक 11 सें 13 मई तक आयोजित 13वीं सब जूनियर जूनियर नाइन ए साइड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप का समापन हुआ।  उक्त जानकारी देते हुए नाइन ए साइड फुटबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सांगते  ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विक्रम आवार्डी सचिन भार्गों, सॉफ्ट टेनिस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विक्रम आवार्डी जय मीणा, समिक देसाई, उद्योगपति प्रीति देसाई थे।  अतिथि का स्वागत राधेश्याम सोलंकी, जयसिंह ठाकुर, सुदेश सांगते, यशवंत दगोड़ा, पंकज वर्मा, राशि सांगते, जानवी सांगते, विष्णु शिवहरे, जितेंद्र गिल्लोर, रवि बिस्ट, विल्सन निममा ने किया।  प्रतियोगिता के परिणाम:- 17 वर्ष/19 वर्ष प्रथम स्थान पश्चिम बंगाल, द्वितीय स्थान झारखंड, तृतीय स्थान महाराष्ट्र रहा।

भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रभारी बने – मुकेश ओझा

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गुना की कार्यकारिणी की घोषणा कुछ दिन पहले हुई मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मुकेश ओझा को दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं कर्मठ मेहनती ऊर्जावान  कार्यकर्ता है   बताया जा रहा है  कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज साहब जी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी भाजपा नगर मंडल अर्जुन सिंह राजपूत जी एवं वरिष्ठ जनों की सहमति सेवा करने का मौका दिया गया है  आभार एवं धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे भारतीय जनता पार्टी में निरंतर सेवा करने का मौका दिया  नगर मंडल में कार्यकारिणी में शामिल किया मैं ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगा हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे निरंतर मेहनत और लगन से कार्य करते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं सभी कार्यकर्ताओं को मैं हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा...

Image
बड़ी खबर भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। लाडली बहनों के खातों में ₹1551 करोड़ 89 लाख की राशि का अंतरण 6 लाख 83 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में अंतरित होगी ₹341 करोड़ की राशि 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग की ₹30 करोड़ 83 लाख की राशि का अंतरण करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव।

पाखंड को खंड-खंड करने के लिए कलम आवश्यक है- प. पु. श्रीपाद अवधूत स्वामी जी

Image
- जनकल्याण के लिए हो सूचना का आदान प्रदान- अजय शर्मा - महर्षि देवऋषि नारद जंयती पर पत्रकारों की परिचर्चा का आयोजन भारत सागर न्यूज/देवास। महर्षि देवऋषि नारद जी की जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र मालाव एवं प्रेस क्लब देवास के संयुक्त तत्वाधान में देवास जिले के पत्रकारों के लिए परिचर्चा का आयोजन विंध्याचल एकेडमी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प.पु.श्री श्रीपाद अवधूत स्वामी जी श्री दत्त पीठ मंदिर बांगर पीठाधीश्वर, एवं मुख्य वक्ता विचारक अजय शर्मा जी (उज्जैन) रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब देवास के अध्यक्ष ललित जी शर्मा ने की।  परिचर्चा का शुभारंभ कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती एवं देवऋषि नारद के चित्रों पर मालार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर हुआ। मुख्य वक्ता अजय शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नारद जी तीनो लोको के कल्याण हेतु सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे,  उसी प्रकार हम पत्रकारों को भी सूचना का आदान-प्रदान जनकल्याण के लिए करना चाहिए। मुख्य अतिथि प.पु.श्री श्रीपाद अवधूत स्वामी जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की पाखंड को खंड-खंड करने ...

संबंध बनाना है तो परमात्मा से बना लो, जो कभी टूटता नहीं है.. पंडित अजय शास्त्री

Image
-  बंधन ए सारे जग से निराला, मैं तेरी मैया तू है मेरा लाला, है मेरा लाल.. भक्ति गीत की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे भारत सागर न्यूज/देवास। दुनिया में जितने भी बनाए गए सांसारिक संबंध नाते, रिश्ते हैं सब टूट जाते हैं। कोई भी रिश्ता, नाता, संबंध साथ नहीं जाता है। सब यहीं रह जाते हैं, सब टूट जाते हैं। क्योंकि ए जो सम्बन्ध हैं सांसारिक रिश्ते हैं, यह सब एक भ्रम और झूठ हुए हैं। यह सांसारिक रिश्ते अंत तक साथ निभाने वाले नहीं है।  लेकिन परमात्मा से बनाया गया रिश्ता कभी टूटता नहीं है। इसलिए संबंध बनाना है, तो परमात्मा से बना लो जो कभी टूटता नही है।जो अंत समय तक साथ निभाता है। यह विचार राजोदा रोड नारियाखेड़ा में चल रही श्रीमद् पितृ भागवत कथा के छठे दिन व्यास पीठ से भागवताचार्य पंडित अजय शास्त्री सिया वाले ने व्यक्त किए।  उन्होंने आगे कहा कि जब भी हम मंदिर में जाते हैं, भगवान के दरबार में जाते हैं। तो सुख सम्रद्धि ही मांगते हैं। ऐसा कोई प्राणी नहीं जो दुख मांगता हो। जो परमात्मा की शरण मांग लेता हो। भगवान के मंदिर में जब भी जाओ तो उनसे कुछ मांगना ही मत। क्योंकि वह सब घट-घट की जानन...

आद्य गोड़ ब्राह्मण समाज की होनहार बिटिया ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में त्रिशा तिवारी का श्रेष्ठ प्रदर्शन

Image
-  96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व समाज का नाम किया रोशन  भारत सागर न्यूज/देवास। छात्रा त्रिशा दिनेश तिवारी  सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 481 अंक प्राप्त कर 96.2% अंक से उत्तीर्ण हुई और सभी विषय में योग्यता के साथ साथ विज्ञान विषय में 99 अंक हासिल कर अपने स्कूल, परिवार का नाम रोशन किया। साथ ही अनहद कौर- 95.6%,.साक्षी कुशवाह-95.2%,निरुपमा राठौड़-93%, सिद्धार्थ केस्टवाल- 92.6%,अदिति गुर्जर-92.2%,स्वरित अस्थाना 92.2%,अद्वय त्यागी 91.6%, नंदिता चौरे 91%,.सिद्धार्थ शर्मा-91%, देव वैद्य 91%, .हर्षिता मेहरा 90.4%, पार्थ राव90.4%,.प्रियांशी पटेल 90.4%  अराध्य राज सिंह-90%, अनन्या गिर्दे 90%, सूर्यांश मीना 90%, मौमिता मंडल 90%, देवांश शर्मा90%,  अंक प्राप्त करने पर आद्य गोड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, संयोजक सुरेश शर्मा ने 10 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।