किसानों के जेब पर डाका वजन के नाम से काटी जा। रही जेब....

- तोल काटे में भी कम तोली जा रही इमली भारत सागर न्यूज/उन्हेल( संजय शर्मा )। खाचरोद विकासखंड में लगने वाली उन्हेल कृषि उपज मंडी की देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट इस मशहूर इमली कृषि उपज मंडी को बदनाम करने वाले इन इमली चोरों की हकीकत बताने जा रहे हैं। यहां आसपास के किसान किराए से वाहन उपलब्ध करा कर यहां इमली लाते हैं लेकिन उनकी इमली यहां तराजू के तोल कांटे में चोरी की जा रही है इमली को हल्का बता कर उन्हें ठगा जा रहा है। यह सब ठगी का खेल अधिकारी कर्मचारियों को मालूम होता है क्योंकि उन्हें भी इस ठगी का हिस्सा मिल रहा है व्यापारी झूठ फरेब कर किसानों से कम दामों में इमली खरीद रहे हैं साथ ही प्रत्येक बोरी में चार किलो इमली चोरी भी की जा रही है । साथ ही शासन की दर के अनुसार आठ रुपए प्रति बोरी हेमाली होती है लेकिन हेमाली में भी किसानों को लूटा जा रहा है यहां पर बीस रुपए प्रति बोरी हेमाली किसानों से वसूल की जा रही है यहां के व्यापारी और अधिकारी कर्मचारी भी लगे हुए हैं साथ ही इमली खरीदते समय रिटायर्ड कर्मचारियों को भी अधिकारी बुला लेते हैं क्योंकि उन्हें पूरा अनुभव होता है कि इमली को...