विधायक, महापौर, पार्षद नहीं दे रहे ध्यान,वार्ड क्र. 35 के रहवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार 


देवास। वार्ड क्र. 35 के रहवासियों ने योगेश सिसोदिया के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर पट्टे देने की गुहार लगाई।  ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्र. 35 रेवाबाग कब्रस्तान के पीछे दरगाह के पास स्थित शासकीय जमीन पर हम लोग वर्षो से निवास कर रहे हैं। यहां पर सभी लोग खुली मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। पट्टे नहीं होने के कारण यहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, कई बार इस बारे में विधायक, महापौर, पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया जिससे कि यहां के रहवासी पट्टों से वंचित रह गए। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे नालियां, सड़क, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था भी नहीं है। वार्डवासियों ने जिलाधीश से मांग की है कि वार्डवासियों को पट्टे दिये जाए। ज्ञापन का वाचन शाहिद खान ने किया । इस मौके पर संजय रेकवाल, जयराम मालवीय, हफीज खान, कैलाश सोलंकी, छोटू खां, मेहदी शाह, न्यायउद्दीन, शहीद खान , रहीम खां , संगीता बाई , शकीना बी, रूबिना बी, फेमिदा बी, छोटे खां, शाहरूख खान, असलम, सलमान, अफसर खां, मुजफ्फर, सुलतान, शहजाद खान, शहीद खान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संजय रेकवाल ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय