दूषित पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर किया पौधारोपण


देवास। भगवान ने हमे यह पृथ्वी रहने के लिये दी है, लेकिन हम अपनी जरूरतो और सहुलियत के लिये पेड़ काट रहे है, जिससे चहुओर प्रदूषण फेला रहे है। इन सब का कारण बढती हुई आबादी है। हमे पर्यावरण का महत्व समझना चाहिए। यदि हमने अपने पर्यावरण को साफ-सुथरा न रखा तो आने वाले समय में मानव यानी की हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। क्या यही हमारा भविष्य है। आज के दौर मे बढ़ते प्रदूषण और पेड़ो की कटाई ने पर्यावरण के लिये खतरा पैदा कर दिया है। इसी कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी बढ़ रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नही जब हम पानी या फिर पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण विलुप्त होने के कगार पर पहुच जाएंगे। लेकिन उस समय हमे बचाने वाला कोई नही होगा। आने वाले समय मे दूषित पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर हम प्रण ले की हमे अपनी धरती और पर्यावरण की रक्षा करेंगे। आने वाली पीढी के लिये हरी-भरी और खुशहाल धरती ही हमारी और से एक बहुमुल्य उपहार होगी। इसी कड़ी में निर्णय लिया कि संस्था के सभी सदस्य प्रति सप्ताह के एक दिन शहर में अलग-अलग क्षेत्र मे पौधारोपण करेगे। जिसकी शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र से पौधे लगाकर की गई। इस अवसर पर संस्था की प्रीति ओझा, धर्मेश राणा, आनंद शर्मा, कृष्णपालसिंह, अनिल नागर, सुरेश सिलोदिया सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय