अभिभाषको ने प्रतिवाद दिवस मनाकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन





देवास। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर अभिभाषक संघ देवास के अभिभाषकों ने प्रतिवाद दिवस मनाकर न्यायालयीन कार्य से विरत रहे तथा महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री धुर्वे को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल एवं सचिव प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत (चंदू दरबार), सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़ ने सौंपा। कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए मांगे बताई कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए तथा अभिभाषको के लिए आकस्मिक चिकित्सा सहायता राशि 5 लाख रूपए की जाए एवं अभिभाषक की मृत्यु उपरांत उनके परिवारजनों को 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाए। इस अवसर पर अभिभाषक अवधेश श्रीवास्तव, भगवानसिंह राजपूत, चंद्रपालसिंह सोलंकी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मिर्जा हकीम बेग, शाहीद शेख, राजेश जायसवाल, अभिनव व्यास, राजेन्द्रसिंह खनूजा, सत्यनारायण सोनी, शाहीद मंसूरी, इरफान कुरैशी, प्रकाशसिंह, दिनेश पालीवाल, जयचंद्र राय, श्वेतांकराज शुक्ला, मांगीलाल पटेल, विनोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय