श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जम्मू कश्मीर से 370 हटने पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न

देवास। जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवास के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह सोलंकी के आदेशानुसार टीम देवास के सदस्यो द्वारा आतिशबाजी कर विजय दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि सरकार के द्वारा धारा 370 हटाए जाने के फैसले ने स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने का काम किया है। आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया है, देश के लिए यह गर्व का क्षण और ऐतिहासिक दिन है एवं गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक साहसिक और ऐतिहासिक फैसला है। हम हमारे महान भारत को सलाम करते हैं। इस बड़े फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते है। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवास के नगर एवं जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में मां करणी के सैनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष ठा. सूरजसिंह डोडिया ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय