Posts

नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा गैस सिलेंडर उठवाने का कार्य.....

Image
- एस डी एम  को हमारी टीम ने जन सुनवाई में दिया मामले का संज्ञान  - प्रशासन मामले को उजागर होते देख दिया कार्यवाही का आश्वाशन भारत सागर न्यूज/खाचरोद ( संजय शर्मा )। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील में प्रतिभा गैस एजेंसी द्वारा नाबालिक बच्चों से कार्य करवाया जा रहा हैं जिसकी जानकारी हमारी टीम को मिली और शुरू हुआ हमारा स्टिंग ऑपरेशन हमने और हमारी टीम ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची  तो देखा छोटे छोटे बच्चे न केवल गैस एजेंसी पर कार्य कर रहे थे और तो और सिलेंडरों को भी मनमाने दामों पर बेचा जा रहा था हमने सारे साक्ष्य जुटाए और सारे सबूतों को खाचरोद एस डी एम नेहा साहू  के समक्ष रखा जिसके बाद एस डी एम नेहा साहू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए  पत्र जारी किया और उज्जैन लेबर कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया वही हमारी टीम ने उज्जैन जिला कलेक्टर लेबर कमिश्नर, फूड विभाग को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है  अब देखना बाकी की प्रशाशन इन माफियाओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है वही गैस एजेंसी के ऑर्नर राहुल से संपर्क साधने के प्रयास किया तो उनका कहना...

मध्य प्रदेश एक बार फिर कोरोना की दस्तक इंदौर में मिले कोरोना के दो कोरोना केस....!

Image
  ब्रेकिंग न्यूज इंदौर  भारत सागर न्यूज/इंदौर। साल 2020 से लेकर 2022 के बीच दुनियाभर को हिला देने वाले कोविड-19 वायरस का नया वैरिएंट एक बार फिर भारत के कई राज्यों में एक्टिव हो गया है।  कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 की देश के केरल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी एंट्री हो गई है। कोरोना संक्रिमतों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

समर कैम्प अंतर्गत कराते चैंपियनशिप सम्पन्न, नगर के 70 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  कराते एसोशिएशन द्वारा एक दिवसीय समर कैंप अंतर्गत कराते चैंपियनशिप का आयोजन एडमायर स्कूल में किया गया, जिसमे देवास के विभिन्न विद्यालय के लगभग 70 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ बी.आर.सी. प्रमुख जनपद शिक्षा केंद्र के किशोर वर्मा एवं लीनस क्लब की रीजनल कोऑर्डिनेटर अरुणा सोनी, अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज की अध्यक्ष शकुंतला सोनी, एक्टिव वेलफेयर संगठन के किशोर असनानी,  पूर्व पार्षद राजेश यादव व सीएम राइस स्कूल के खेल प्रशिक्षक पंकज वर्मा, एडमायर स्कूल की संचालिका संगीता गोयल, प्रिंसिपल पवन अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त समर कैम्प में बडी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लेते हुए कराते के हुनर सीखे।  बच्चों को पुरस्कार वितरण वार्ड क्रमांक 25 पार्षद एवं नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन व समाजसेवी मनीष जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में कराते एसोसिएशन सचिव आतिश माली ने सभी साथियों का आभार एवं पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी।

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

Image
- चार दिन के बाद कार्यवाही का दिया  आश्वासन भारत सागर न्यूज/खाचरोद( संजय शर्मा )। खाचरोद तहसील से लगने वाले गांव पानवासा के सरपंच जितेंद्र के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जिसके बाद मामला थाने पर पहुंच गया और मारपीट से घायल हुए सरपंच जितेंद्र को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया मामला था। की गांव में विधायक निधि से सरकारी पुलिया का निर्माण होना था जिसके बाद जेसीबी में पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था तभी दिनेश और प्रकाश पिता तोलाराम गांव के रहने वाले दोनों व्यक्ति मौके पर पहुंच गए और सरकारी काम या यू कहे पुलिया बनाने में बाधा डालने लगे  जिसके बाद सरपंच द्वारा कार्य बंद नहीं किया तो दोनों ने सरपंच के साथ लोहे की राड और टामी से हमला कर दिया और सरपंच को लहू लोहान कर दिया जिसके बाद मारपीट करने वाले दिनेश और प्रकाश घटना के बाद वहां से फरार हो गए ग्रामीणों की मदद से सरपंच को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परंतु पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई और जनपद अध्यक्ष पृथ्वी राज सिंह पवार और अन्य कार्यकर्...

मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी...

Image
  बड़ी खबर भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने कहा ये मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं।

नगर पालिका नागदा द्वारा भारत सरकार के अमृत 2.0 अभियान के अंतर्गत स्व सहायता समूह ( अमृत मित्रों ) के द्वारा वूमेन फॉर ट्री अभियान का शुभारंभ किया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा( संजय शर्मा )। भारत सरकार की विशेष पौधारोपण अभियान अंतर्गत अमृत मित्र के रूप में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गठित लगभग 12 स्व सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा बनबना तालाब तथा अटल निसर्ग उद्यान का भ्रमण किया गया।  अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ 5 जून से 31 अगस्त 2025 तक किया जाना है मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रभारी राकेश पवार, सामुदायिक संगठक श्रीमती सुमित्रा शर्मा, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती श्रुति खरे,  देवी सिंह सावनेर तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्थल भ्रमण कर पौधारोपण हेतु आगामी रूपरेखा तैयार की गई तथा पौधारोपण कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया।

उज्जैन में बेगमबाग की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, दो मकानों किया ध्वस्त

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। बेगमबाग कॉलोनी में शुक्रवार सुबह नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और जिन दो मकानों से स्टे समाप्त हो गया उन पर पर कब्जा लेने की कार्रवाई उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा की गई। बता दें कि कुल 28 संपत्तियों पर कार्रवाई होना है।  इन सभी मकानों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, हालांकि अभी शेष सभी मकानों पर कोर्ट का स्टे है। इन संपत्तियों की लीज नवीनीकरण नहीं हुई है और अवैध निर्माण कर लिए गए थे। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लोग सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों का कहना था कि प्रशासन की कार्रवाई गलत है और उन्हें अपनी संपत्तियों को बचाने का अधिकार है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस दौरान तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिनके स्टे खारिज हो गए थे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि 28 मकान, दुकान समेत अन्य संपत्तियों की लीज निरस्त कर दी गई है। इसके बाद मकान मालिक कोर्ट चले गए थे और स्टे ले लिया। तीन मकानों के स्टे खारिज हुए हैं, जिन पर बुलडोजर चलाया गया। ...

आंधी तूफान से देवपुर धाम में आयोजित कथा का डॉम गिरा....

Image
  सिरोंज ब्रेकिंग न्यूज़  भारत सागर न्यूज/सिरोंज। आंधी तूफान से देवपुर धाम में आयोजित कथा का डॉम गिरा घटना में 6 लोग हुए घायल घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया तेज़ आंधी तूफान और बारिश से हुआ हादसा।

उज्जैन के नागदा में लव जिहाद का खुलासा, वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था गैंग, 7 गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा( संजय शर्मा ) 9424850595। उज्जैन जिले के नागदा में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. गिरोह के युवक प्रेम जाल में फंसाकर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाते थे और उन्हें  अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर करते थे जिस के बाद उन्हें  ब्लैकमेल करते थे।  नागदा थाना द्वारा  एक ऐसी गैंग  को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो पहले तो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने प्रेम जाल में फसाते थे जिसके बाद ना सिर्फ उनके अश्लील बनाते बल्कि उन्हें दूसरे के साथ संबंध बनाने को मजबूर करते नागदा पुलिस द्वारा  द्वारा गस्त के दौरान चंबल ब्रिज के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को मोबाइल चलते देखा जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर  उस व्यक्ति की घेरा बंधी की और व्यक्ति मौके से भाग निकला और अपना पेन ड्राइव वहां छोड़ गया जब पुलिस ने मौके से मिले पेन ड्राइव की जांच की तो उसमें कुछ लड़कियों के अश्लील वीडियो थे जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और साक्ष्य जुटाए तो मालूम पड़ा की इस गैंग द्वारा भोली भाली लड़कियों को जाल में फंसाया जाता है और उनके अश्लील वीडियो ब...

जनपद सीईओ की न्युक्ति की मांग को लेकर जनपद में अनोखा प्रदर्शन - एसडीएम नेहा साहू को सोपा ज्ञापन

Image
- खाचरौद जनपद पंचायत में स्थायी सीईओ की मांग को लेकर कांग्रेस जनो ने किया सदबुद्धि यज्ञ,,, भारत सागर न्यूज/खाचरोद ( संजय शर्मा )। खाचरौद जनपद पंचायत कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा पार्षद जितेंद्र पांचाल दशरथ वाकतरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी तथा धारा सिंह  सुरेल तथा सरपंच जनो ने सद्बुद्धि यज्ञ कर यज्ञ मे दी आहुति  जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार ने जानकारी देकर बताया की स्थायी सीईओ की नियुक्ति न होने से जनपद के कार्य ठप्प पड़े जिसका सीधा असर जनकल्याण कारी योजनाओं पर पड़ रहा है  हितग्राहियों को शासन और केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ नही पहुँच पा रहा है। अगर आठ दिनों में इस ज्वलंत समस्या का समाधान नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल की जायेगी।