नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा गैस सिलेंडर उठवाने का कार्य.....

- एस डी एम  को हमारी टीम ने जन सुनवाई में दिया मामले का संज्ञान 

- प्रशासन मामले को उजागर होते देख दिया कार्यवाही का आश्वाशन



भारत सागर न्यूज/खाचरोद ( संजय शर्मा )। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील में प्रतिभा गैस एजेंसी द्वारा नाबालिक बच्चों से कार्य करवाया जा रहा हैं जिसकी जानकारी हमारी टीम को मिली और शुरू हुआ हमारा स्टिंग ऑपरेशन हमने और हमारी टीम ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची 



तो देखा छोटे छोटे बच्चे न केवल गैस एजेंसी पर कार्य कर रहे थे और तो और सिलेंडरों को भी मनमाने दामों पर बेचा जा रहा था हमने सारे साक्ष्य जुटाए और सारे सबूतों को खाचरोद एस डी एम नेहा साहू  के समक्ष रखा जिसके बाद एस डी एम नेहा साहू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 



पत्र जारी किया और उज्जैन लेबर कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया वही हमारी टीम ने उज्जैन जिला कलेक्टर लेबर कमिश्नर, फूड विभाग को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है 



अब देखना बाकी की प्रशाशन इन माफियाओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है वही गैस एजेंसी के ऑर्नर राहुल से संपर्क साधने के प्रयास किया तो उनका कहना था 



हम उन लड़कों को नाश्ते के लालच में कार्य करते है वही बड़ी बात की सिर्फ नाश्ते के लालच में बच्चों से इतना खतरनाक कार्य करवाते है तो क्या ऐसे माफियों के खिलाफ कार्यवाही प्रशाशन को नहीं करना चाहिए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....