Posts

Showing posts with the label खचरोद

खाचरोद: नागदा रोड पर कार-ट्रैक्टर भिड़ंत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक मौके से फरार.....!

Image
  भारत सागर न्यूज/खाचरोद(उज्जैन)। नगर के नागदा रोड स्थित राधा कृष्ण विहार कॉलोनी के सामने शुक्रवार देर रात  को एक तेज़ रफ्तार कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था, कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।  मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार देवास की ओर से आ रही थी और काफी तेज़ गति में थी।  टक्कर के समय कार का "क्लियर बॉक्स" खुल गया, जिससे कार चालक की जान बाल-बाल बची। हादसे के चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही , कि कार चालक को केवल मामूली चोटें आईं। उसे तुरंत खाचरोद के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घायल का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और गति नियंत्रित करने के लिए ठ...

"पूर्णिमा की रात श्मशान में अघोरी गुरु जगदीश प्रजापत द्वारा की गई रहस्यमयी पूजा – जानिए इसका गूढ़ महत्व!"

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन( संजय शर्मा ) । उज्जैन के महाकाल पूरी दुनिया में प्रख्यात है जिनका एक रूप अघोरी के रूप में माना जाता है,  वही उज्जैन जिले के खाचरोद में भगवान भोले नाथ को अघोरी के रूप में पूजा जाता है ।शमशान में पूजा की जाती है।  भगवान बटुक भैरव की भी विशेष पूजा की जाती है जिसको देखने हमारी टीम आधी रात को खाचरोद के श्मश्शान घाट पहुंची चिता जल रही थी । श्मशान में जगदीश गुरु अपनी पूजा में लिन थे भगवान भैरव नाथ को दूध और मदिरा से स्नान करवाया गया श्रृंगार किया गया था, जिसके बाद शुरू हुई विशेष मंत्रों द्वारा पूजा भगवान भैरव नाथ को भोग के लिए आह्वान किया गया जिसके बाद शुरू हुआ ।  विशेष हवन जो सुनसान श्मशान में अंगारों की ऊंची उठती आग की लपटों के साथ शुरू हुआ, जो कई देर तक चलता रहा हमारी टीम ने इस पुरी पूजा को अपने कैमरे में कैद किया जब पूजा से फ्री हुए गुरु जगदीश प्रजापत से हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे अघोरी श्मशान पूजा पिछले कई सालो से कर रहे है और लोगो में ये वहम पैदा किया जाता रहा है,  शमशान पूजा से किसी का बुरा किया जाता है परंतु ...