भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानो ने सोयाबीन सहित विभिन्न माँगो को लेकर दिया ज्ञापन।
 
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष कवि देवसिंह गुर्जर एवं राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानो को सोयाबीन की फसल का उचित मूल्य एवं विभिन्न मांगो को पुरा करने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया। 	 ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में म.प्र. के किसानो की स्थिति बहुत ही दयनीय है। अतिवृष्टि एवं अफलन जैसी समस्याओं से सोयाबीन सहित अन्य फसलों की पैदावार अति प्रभावित है। जहाँ बीघा के 4 से 5 क्विंटल सोयाबीन निकलना चाहिये वहाँ आज महज 40 से 50 किलो प्रति बीघा के मान से सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। जिसमें किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसी समस्या को लेकर उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में एक किसान द्वारा आत्महत्या कर ली है। वहीं सरकार से आशा थी कि शासन द्वारा किसानो को राहत के रूप में राशि प्रदान कर किसानो की क्षतिपूर्ति की जा सकेगी परन्तु सरकार द्वारा किसानो को राहत राशि से वंचित रखा गया है। किसान जब अपनी फसल लेकर मण्डी पहुंचता है तो वहां पर उसे 3000 से अधिक का भाव नहीं मिल पा रहा है। ...