Posts

Showing posts with the label नागदा

भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानो ने सोयाबीन सहित विभिन्न माँगो को लेकर दिया ज्ञापन।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष कवि देवसिंह गुर्जर एवं राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानो को सोयाबीन की फसल का उचित मूल्य एवं विभिन्न मांगो को पुरा करने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में म.प्र. के किसानो की स्थिति बहुत ही दयनीय है। अतिवृष्टि एवं अफलन जैसी समस्याओं से सोयाबीन सहित अन्य फसलों की पैदावार अति प्रभावित है। जहाँ बीघा के 4 से 5 क्विंटल सोयाबीन निकलना चाहिये वहाँ आज महज 40 से 50 किलो प्रति बीघा के मान से सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। जिसमें किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसी समस्या को लेकर उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में एक किसान द्वारा आत्महत्या कर ली है। वहीं सरकार से आशा थी कि शासन द्वारा किसानो को राहत के रूप में राशि प्रदान कर किसानो की क्षतिपूर्ति की जा सकेगी परन्तु सरकार द्वारा किसानो को राहत राशि से वंचित रखा गया है। किसान जब अपनी फसल लेकर मण्डी पहुंचता है तो वहां पर उसे 3000 से अधिक का भाव नहीं मिल पा रहा है। ...

"आगजनी में जान-माल की हानि से बचाव संभव, बस बरतें सतर्कता: श्रीमती गेहलोत"

Image
  भारत सागर न्यूज/उज्जैन(नागदा) --- नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष गेहलोत ने उक्त बात आज फायर ब्रिगेड के चालको और हेल्परों के समक्ष कही, इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओ पी गेहलोत उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, सभापति भावना रावल, सभापति प्रकाश जैन, पार्षद बिट्टू यादव, पार्षद गौरी साहनी मौजूद थे |   श्रीमती गेहलोत ने कहा कि आगजनी के समय तुरंत आग वाले स्थान पर पहुंचना और रास्ते में किसी वाहन, राहगीर या कोई भवनों को बिना नुकसान पहुंचाये पहुँचाना एक बड़ी चुनौती होता है, ऐसी स्थिति में चालक अपने मन और मस्तिष्क को शांत और स्थिर रख सुरक्षा और सावधानी से वाहन चलाकर आगजनी के स्थान पर तुरंत पहुंच जाएं,  यही उसकी विशेष कर्त्तव्यनिष्ठा होती है इसीलिए फायर ब्रिगेड के चालकों को विशेष सावधानी से वाहन चलाने की आवश्यता होती है, साथ ही ड्राइवर के साथ रहने वाले हेल्पर की भी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है आगजनि के स्थान पर भीड़ को नियंत्रित करना और आग के सुरक्षा निर्देशों का पालन कर आग को बुझाना यह  हेल्पर की बड़ी विशेशता होती है,  और नागदा के हमारे चालक और हेल्पर इस कला में निपुण है...