बिजली बिल से त्रस्त जनता अब जागी....!
भारत सागर न्यूज/गुना। शहर की विवेक कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब बिजली कंपनी के कर्मचारी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचे। कॉलोनी के दर्जनों रहवासी तुरंत मौके पर एकत्र हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने स्पष्ट कहा कि वे अपने घरों में किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। कॉलोनीवासियों का कहना था कि स्मार्ट मीटरों के जरिए जबरन अधिक बिल वसूले जा रहे हैं और यह निजीकरण की शुरुआत है, जिससे आम उपभोक्ताओं का शोषण होगा। उनका आरोप था कि जिन क्षेत्रों में पहले से स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां उपभोक्ताओं को तीन से चार गुना तक अधिक बिजली बिल मिल रहे हैं, जबकि खपत में कोई खास अंतर नहीं है। विरोध प्रदर्शन इतना तीव्र था कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अंततः बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा। प्रदर्शन में जानकी बाई, सविता जाट, कृष्णा बाई, अंशुइया बाई, कला कुशवाह, बृजनारायण शर्मा, लाल महाराज, प्रवीण रघुवंशी, किरण रघुवंशी और रणवीर रघुबंशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्र...