Posts

Showing posts with the label guna

श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में आदर्श कला जन सेवा संस्थान द्वारा रामायण रामलीला मंडल का शुरू हुआ आयोजन ।

Image
भारत सागर न्यूज/गुना (अभिनय मोरे)। गुना जिले में बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में 9 सितंबर 2025 से आदर्श कला जन सेवा संस्थान प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजन की शुरुआत हुई। जिसमें सभी कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर अभिनय प्रस्तुत किया गया।  जिसमें आसपास के श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया। आदर्श कला जन सेवा संस्थान मंडल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के कथा वाचक पंडित संतोष मिश्रा जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 सितंबर 2025 से दिनांक 15 सितंबर 2025 तक रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम चलेगा। जिसमें कलाकारों द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा एवं संगीतमय रामलीला का मंचन होगा। जिसमें कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से इस कार्यक्रम में आने की अपील की। एवं धर्म लाभ कमाने का आग्रह किया।

बिजली बिल से त्रस्त जनता अब जागी....!

Image
भारत सागर न्यूज/गुना। शहर की विवेक कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब बिजली कंपनी के कर्मचारी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचे। कॉलोनी के दर्जनों रहवासी तुरंत मौके पर एकत्र हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने स्पष्ट कहा कि वे अपने घरों में किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। कॉलोनीवासियों का कहना था कि स्मार्ट मीटरों के जरिए जबरन अधिक बिल वसूले जा रहे हैं और यह निजीकरण की शुरुआत है, जिससे आम उपभोक्ताओं का शोषण होगा। उनका आरोप था कि जिन क्षेत्रों में पहले से स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां उपभोक्ताओं को तीन से चार गुना तक अधिक बिजली बिल मिल रहे हैं, जबकि खपत में कोई खास अंतर नहीं है। विरोध प्रदर्शन इतना तीव्र था कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अंततः बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा।  प्रदर्शन में जानकी बाई, सविता जाट, कृष्णा बाई, अंशुइया बाई, कला कुशवाह, बृजनारायण शर्मा, लाल महाराज, प्रवीण रघुवंशी, किरण रघुवंशी और रणवीर रघुबंशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्र...

पुलिस और खनिज विभाग की नजर इस डंपर पर क्यों पड़ी? जानिए अंदर की बात!

Image
बीनागंज में अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर पर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।  भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले में अवैध रेत परिवहन और खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।  इसी कड़ी में सोमवार को बीनागंज क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक डंपर को पकड़ा गया। यह कार्रवाई खनिज विभाग और चांचौड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और चांचौड़ा एसडीओपी महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में यह संयुक्त कार्रवाई अंजाम दी गई। खनिज निरीक्षक विजय कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में उनकी टीम, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह, आरक्षक शुभम मिश्रा और आरक्षक अजय समाधिया के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर को जब्त किया गया।  यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में रेत खनन पर तीन महीने की रोक, 1 जुलाई से लागू! मामले में विधिसम्मत कार...

धरनावदा में कुएं में उतरे छह लोग, दम घुटने से दो की मौत, चार गंभीर......

Image
भारत सागर न्यूज/गुना । गुना जिले के धरनावदा कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। कस्बे में स्थित एक पुराने कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में छह लोग एक-एक कर कुएं में उतर गए। दुर्भाग्यवश दम घुटने के कारण सभी बेहोश हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब बछड़े को बचाने के लिए सबसे पहले मन्नू कुशवाह कुएं में उतरे। कुछ ही देर में उन्होंने चिल्लाते हुए दम घुटने की बात कही और फिर बेहोश हो गए। इसके बाद उनका साथी सोनू कुशवाह उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी दम घुटने के कारण बेहोश हो गया।  लगातार कोई जवाब न मिलने पर मन्नू और सोनू के परिजन व साथी भी परेशान हो गए। स्थिति को देखते हुए पवन कुशवाह ने भी कुएं में उतरने की हिम्मत की, लेकिन वह भी नीचे पहुंचते ही घबराने लगा और बाहर निकाले जाने की गुहार लगाने लगा। यह देख गांव के एक सहरिया युवक, गुरुद्वारा ओझा और शिवचरण साहू भी बचाव के लिए कुएं में उतरे, परंतु ...

हर एक्सीडेंट के पीछे की चुप्पी अब टूटेगी, प्रशासन ने कसी कमर....!

Image
  भारत सागर न्यूज/गुना । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा लागू "टक्कर मारकर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना, 2022" के तहत सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों अथवा उनके परिजनों को समयबद्ध राहत राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देशों की समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि जिले में कुछ प्रतिकर प्रकरण लंबित हैं। समीक्षा में यह तथ्य प्रमुख रूप से सामने आया कि इन प्रकरणों में देरी का मुख्य कारण दुर्घटना से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों – एफआईआर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं फायनल रिपोर्ट (एफ.आर.) – की समय पर उपलब्धता नहीं होना है। इस समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर कन्याल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जैसे ही किसी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हो, उससे संबंधित एफआईआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तुरंत तैयार की जाए और अगले कार्यदिवस में ही संबंधित एसडीएम या तहसीलदार को उपलब्ध कराई जाए। इस प्रक्रिया के...