Posts

Showing posts with the label सीहोर

सीहोर के आष्टा में कल रात हुए करणी सेना और विशेष समुदाय के बीच उपद्रव अब नियंत्रण में है ।

Image
  सीहोर अपडेट  भारत सागर न्यूज/सीहोर। सीहोर के आष्टा में कल रात हुए करणी सेना और विशेष समुदाय के बीच उपद्रव अब नियंत्रण में है ।  आष्टा के चप्पे चप्पे पर लगी है पुलिस, आष्टा में लगी धारा 144 इस उपद्रव में हुई काफी तोड़फोड़ की गई पत्थर बाजी,  सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम सहित कई वाहनों में हुई तोड़फोड़,  कल के विवाद से क्षेत्र में तनाव काफी लोग दहशत में दोनों पक्षों के बीच चले पत्थर हरदा से लौट रहे करणी सेना एवं विशेष समुदाय के बीच हुआ था विवाद ।

"जावर पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिग को खोजा, परिजनों में खुशी की लहर"

Image
थाना जावर पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के तहत अपहर्ता बालिका को दस्तयाब करने मे की सफलता प्राप्त   भारत सागर न्यूज/सीहोर(रायसिंह मालवीय)।  पुलिस अधीक्षक सीहोर  दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना जावर पुलिस को सफलता मिली है। घटना क्रम –   दिनाँक 29.05.25 को ग्राम कजलास निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 196/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही –   अपराध दर्ज होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को दस्तयाब कर माँ के सुपुर्द किया गया है ।     सराहनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि बाबुलाल मालवीय,  आर 55 अनिल , आर 893 अरूण मिश्रा, म.आर 330 निकिता एंव थाना जावर पुलि...