37 पदकों के साथ म.प्र. रहा तीसरे स्थान पर म.प्र. जू—जित्सु खिलाडियों ने लगाई पदकों की झड़ी


देवास। रामचंद्र मेडिकल साईंस यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित 4 थी राष्ट्रीय जू—जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में म.प्र. जू—जित्सु  संघ एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाडियों ने अपने अपने वजन समूह व आयु वर्ग में पदकों की झडी लगाई।टीम कोच व अध्यक्ष म.प्र.जू—जित्सु संघ सेन्साई विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि जू—जित्सु असोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित जू—जित्सु प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के लगभग 650 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें म.प्र. के 7 महिला व 7 पुरूष खिलाडियों के दल ने म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया। कोच खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता मे नेवाजा, फाइटिंग सिस्टम, कांटेक्ट,जू—जित्सु , नेगी, ड्यो शो, ड्यो क्लासिक एवं पैरा जू—जित्सु सहित 7 अगल अगल इवेंटो में सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग के खिलाडियों नेे भाग लेकर अनेक प्दक प्राप्त किए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय