टूट्टी मूर्ति देख संस्कृति मंत्री ने दी चेतावनी, ट्रस्ट के लोग व्यावसायिकता छोड़ें नहीं तो मैं भी आंदोलन करूंगी


महेश्वर। अहिल्या किले के बाहर फिल्म दबंग3 की शूटिंग के पैकअप में मूर्ति टूटने के मामले में सोमवार देरशाम संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने दौरा किया। मंत्री ने किला परिसर अहिल्या घाट, किला परिसर, राजगादी व पूजास्थल क्षेत्र में भ्रमण किया। यहां उन्होंने टूटी उस मूर्ति को भी देखा, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है। बाद में मंत्री _ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को पुरातत्व विभाग में शामिल करने के लिए मैं भी आंदोलन करूंगी। क्योंकि यह धरोहर बहुत ही अमूल्य है। इसे सहेज कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मंत्री ने खासगी ट्रस्ट के स्थानीय मैनेजर से भी मोबाइल पर बात की। मैनेजर ने बाहर का हवाला देते हुए मंगलवार को मिलने को कहा। फिल्म शूटिंग की अनुमति व धरोहर की टूट-फूट को _लेकर चर्चा हुई थी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने धारा 144 एवं लॉ एंड ऑर्डर के तहत शूटिंग की परमिशन दी है। धरोहर खासगी ट्रस्ट के अधीन है इसलिए शूटिंग की परमिशन ट्रस्ट ने दी है। मंत्री ने कहा कि ट्रस्ट के लोगों को व्यवसायिक होने के बजाय देवी अहिल्याबाई ने इस क्षेत्र के लिए जो किया है उस पर ध्यान देना चाहिए। मैं मंत्री जरूर हूं, लेकिन आचार संहिता में मेरी सीमाएं हैं। बाद में इस दिशा में कार्रवाई करेंगे। वहीं, दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के पैकअप के बाद मूर्तियों को टूटने के कारण रहवासियों में रोष है। उन्होंने ऐतिहासिक महत्व के अहिल्याबाई के किले व नर्मदा घाट व मंदिरों के आसपास फिल्म शूटिंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शूटिंग पैकअप में प्राचीन मूर्ति तोड़ने वालों को दंडित करने की भी मांग की। फिल्म शूटिंग के बाद खंडित मूर्ति की तरफ प्रशासन व ट्रस्ट का कोई ध्यान नहीं है। नगरवासियों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार राहुल डाबर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आंदोलन की चेतावनी के साथ महेश्वर में किले एवं घाट पर होने वाली फिल्मों की शूटिंग पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग की गई। पं. रोहित जोशी ने बताया महेश्वर प्राचीन माहिष्मती नगरी ताम्र पाषाण युगीन नगरी है। इसकी अपनी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत है। विश्व में प्राचीन समय में माहिष्मति के नाम से विख्यात यह नगर आज भी अपनी धार्मिक मान्यताओं को सहेजे हुए है लेकिन महेश्वर के किले व घाट में होने वाली शूटिंग से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। शूटिंग में किला, दर्शनीय स्थल व घाट बंद कर दिए जाते हैं। दूरदराज से आने वाले पर्यटक निराश होते हैं। निजी बाउंसर बदतमीजी करते हैं। इससे पर्यटक व श्रद्धालुओं में महेश्वर की नकारात्मक छवि बन रही है। फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में लोगों से उनके मोबाइल छीने गए, जो गलत है। सेट लगाते व निकालते समय तोड़फोड़ की गई। किले की एक मूर्ति खंडित कर दी गई। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय