कुए मे कार से गिरे प्रत्येक मृतको को दी जाए आर्थिक सहायता


देवास। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने 8 अप्रैल को बगैर मुंडेर के कुए मे कार गिरने से मृत हुए मृतको को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व मे समस्त बलाई समाज देवास ने कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय एवं एसपी चंदशेखर सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। बलाई समाज के समाजसेवी विजेन्द्रसिंह राणा ने बताया कि एक भयानक कार दुर्घटना मे ग्राम पोलाय जागीर से करीब 2.5 किमी दूर स्थित बगैर मुंडेर के कुंए मे कार गिर गई थी, जो कुआं सड़क किनारे था। इस दुखद दुर्घटना मे बलाई समाज के तीन युवक दरियावसिंह मालवीय 50 वर्ष निवासी चौबाराधीरा एवं उनके दोनो दामाद आशीष कौशल 35 वर्ष निवासी टोंकखुर्द व नवीन मालवीय 27 वर्ष निवासी सावेर की मौके पर निधन हो गया। तीनो पोलाय जागीर मे सगाई कार्यक्रम में भाग लेकर घर आ रहे थे। तीनो ही अत्यंत गरीब परिवार से है एवं इनकी मृत्यु होने के कारण इनका परिवार आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। समाजन एवं महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से तीनो मृतको के परिवारजनो को सरकार से 50-50 लाख रूपए की आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि इन मृतको के परिवारजनो की गृहस्थी चल सके। ज्ञापन देते समय मनीष सोलंकी, राजेश मालवीय, मनीष डांगी, रतनलाल मालवीय, एड. इंदर मालवीय, निरपेश चौहान, सतीष मालवीय उज्जैन, सुभाष गेहलोत, विवेक चौहान, राजेश डांगी, एड. राजेन्द्र मालवीय, एड. महेन्द्र मालवीय, एड. सुनील मालवीय, रवि सोलंकी, जोगेन्द्र राणा, अमरीश बिजोनिया, प्रदीप मालवीय, सुभाष मालवीय, अजयसिंह बरगोदिया, धीरज मालवीय, संदीप सुनेल, पोलाक पह., चका पह., दुर्गेश, विजय मालवीय, प्रवीण परमार, संजू मालवीय, गणेश अटल सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय