श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव 5 को 


देवास। माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मूँदड़ा, उत्सव मंत्री दिनेश माहेेश्वरी ने बताया कि जेलरोड स्थित श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से 5 अप्रेल को सांवलियानाथ मंदिर पर मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा, प्रात: भगवान की पूजा एवं अभिषेक में कैलाश डागा एवं परिवार मुख्य यजमान रहेंगे तथा भगवान को नए वस्त्र भी डागा परिवार की ओर से धारण कराए जाएंगे।  शाम को 6 बजे श्री सांवलियानाथ मंदिर में महाआरती रखी गई है। आरती के पश्चात भेरूगढ स्थित राम मंदिर माहेश्वरी धर्मशाला में सभी समाज बंधुओं का परिवार सहित भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। माहेश्वरी समाज, महिला संगठन, युवा संगठन व सखी संगठन ने सभी समाज बंधुओं से सपरिवार समस्त कार्यक्रमों पधारने का आग्रह किया है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!