तीन दिवसीय 7वीं राष्ट्रीय कायकिंग व कैनोईंग चेंपियन का हुआ समापन


खरगोन:-  सहस्त्रधारा में आयोजित हुई तीन दिवसीय 7वीं राष्ट्रीय कायकिंग व कैनोईंग चेंपियनशीप प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने अपने संबोधन में कहा कि महेश्वर स्थित मां नर्मदा के आंचल में बनी सहस्त्राधारा को वॉटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। हमारे देश मे हर समय के लिए अवसर है यहां पहाड़िया है, तो रेगिस्तान भी सर्दी है और गर्मी भी। ऐसा ही हमारा महेश्वर भी जो विश्व में मुश्किल से है, वो यहां प्राकृतिक रूप में मौजूद है। कायकिंग और कैनोईंग प्रतियोगिता के लिए यह ट्रेक विश्वस्तरीय साबित हुआ है। इसे वॉटर स्पोर्ट्स के लिए विकसित कर युवाओं के लिए खेलों का अवसर ओर पर्यटन के लिए निखारा जाएगा। प्रतियोगिता का समापन सहस्त्रधारा पर ही संपन्न हुआ।


महेश्वर की जनता का होगा आर्थिक विकास


संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने सहस्त्राधारा को विकसित करने को लेकर कहा कि इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है। ऐसे प्रयास होंगे कि यहां ओलंपिक भी किया जा सके। इसके लिए सरकार पूरे प्रयास करेंगी। क्योंकि वॉटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से यह ट्रेक बड़ी अलबेली है, जो विश्व मे चुनिंदा स्थानों पर है। वही देश मे दूसरी है, जहां प्राकृतिक सहयोग है। सहस्त्रधारा में वॉटर स्पोट्स की दृष्टि से विकसित करने देने के बाद वहां पर्यटन असीमित संभावनाएं देखी जा रही है। इससे महेश्वर की जनता का आर्थिक विकास निश्चित होगा। भारतीय कायकिंग और कैनोईंग एसोसिएशन के अधिकारी प्रशांत कुशवाह ने बताया कि इस खेल से ही यहां 5 हजार करोड़ का राजस्व मिल सकता है। अभी यह ट्रेक कई एसोसिएशन की निगाह में है। अब तक 7 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हुई है, उनमें से 6 सहस्त्रधारा में हुई है। इससे इसका महत्व समझा ज सकता है। इस अवसर पर कैनोईंग एसोसिएशन के सारिका श्रीवास्तव, योगेंद्र व विक्रम भी उपस्थित रहे।


संस्कृति मंत्री आज निर्माण कार्यों की करेंगी समीक्षा


संस्कृति मंत्री दोपहर 2 बजे से महेश्वर के पुलिस थाना स्थित कांफ्रेंस रूम में समीक्षा बैठक लेंगी। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र महेश्वर के अंतर्गत नगर परिषद मंडलेश्वर, महेश्वर व करही में मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड परियोजना प्रबंधन इकाई खरगोन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य व अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगी। संस्कृति मंत्री शाम 5 बजे महू तहसील के जय माता मंदिर में नवनिर्मित रोड़ का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी और कार्यक्रम पश्चात भोपाल के लिए रवाना होंगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?