मंत्री डॉ. साधौ ने वितरित किये फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र


खरगोन:- चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन जिले के ग्राम करही में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में पात्र किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसके अलावा, क्षेत्र में खरीफ के दौरान हुई अति-वृष्टि से फसल नुकसानी का 21 करोड़ 54 लाख रुपये मुआवजा प्रभावित किसानों को दिया। डॉ. साधौ ने किसानों को राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हित-लाभ भी प्रदान किये।

महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत कुल 14 हजार 225 किसानों के 79 करोड़ 30 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं। योजना के प्रथम चरण में 6289 पात्र किसानों को 34 करोड़ 55 लाख रुपये फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र के 5936 किसानों के 44 करोड़ 75 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार