Posts

Showing posts with the label विदिशा

ट्रैक्टर से खिवनी पहुंचे शिवराज, कीचड़ भरे रास्तों से चलकर आदिवासियों का जाना हाल।

Image
भारत सागर न्यूज/विदिशा । विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खिवनी खुर्द गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ट्रैक्टर से गांव पहुंचे।  कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर उन्होंने पीड़ित आदिवासियों के घरों का निरीक्षण किया और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री शिवराज ने पीड़ितों से सीधे संवाद कर उनका हाल जाना। इस दौरान अस्थाई बनाए गए एक घर में आदिवासी बहनों ने आत्मीयता से उन्हें भोजन कराया।  शिवराज ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा, “मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं।” यह भी पढ़े :  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की स्मृति में बच्चों को मिला शिक्षा का उपहार। गांव में खेत में लगी पंचायत में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील है और गरीब कल्याण उसका प्रमुख लक्ष्य है।  उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कुछ अधिकारियो...