उज्जैन में बनेगा प्रदेश का पहला संयुक्त प्रशासनिक भवन .......



भारत सागर न्यूज/उज्जन(संजय शर्मा ) उज्जैन में फ्रीगंज में 1.3 हेक्टेयर में बनने जा रहे प्रदेश के पहले संयुक्त प्रशासनिक भवन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 134.97 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का काम बारिश के बाद शुरू होने की संभावना है। इस भवन में कलेक्टर-एसपी सहित सभी जिला स्तरीय ऑफिस एक साथ लगेंगे, जिससे जरूरतमंदों को अपने काम करवाने में आसानी होगी।



मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुसार उज्जैन में बनने वाले संयुक्त प्रशासनिक भवन के लिए सरकार ने 134.97 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रदेश का पहला ऐसा भवन होगा, जहां कलेक्टर-एसपी के अलावा जिला स्तरीय सभी कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे। इससे लोगों को अपने काम करवाने के लिए यहां-वहां चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।



यह संयुक्त प्रशासनिक भवन फ्रीगंज में माधवनगर थाने के पास वाली 1.3 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। निर्माण एजेंसी भवन विकास निगम रहेगी। निगम के उप महाप्रबंधक निशांत पचौरी ने बताया कि भवन की ड्राइंग तैयार हो गई है। भवन 6 मंजिला होगा। बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग के अलावा मल्टी लेवल पार्किंग भी रहेगी। 6 लिफ्ट के साथ तीन-चार दिशाओं में गेट होंगे।
 



बैठक के अलावा मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और वीसी हॉल होंगे। कैंटीन, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र आदि सुरक्षा के इंतजाम होंगे। चूंकि यह प्रदेश का पहला संयुक्त प्रशासनिक भवन होगा, इसलिए इसका निर्माण बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।
  



बारिश के बाद इसका निर्माण शुरू होगा। तब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भवन विकास निगम के अधिकारी उप महाप्रबंधक निशांत पचौरी, प्रबंधक फैजान हुसैन और तरुण मित्रा निर्माण की डे-टू-डे की प्लानिंग में जुट गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....