खाटू नरेश का अलौकिक श्रृंगार आज, एकादशी पर विशेष आयोजन।

 


भारत सागर न्यूज/देवास। स्थानीय खाटू श्याम मंदिर में आज शनिवार को एकादशी के शुभ अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा खाटू नरेश का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिससे पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया।




मंदिर समिति के अनुसार, बाबा श्याम को विशेष रूप से 56 भोग अर्पित किए गए। दोपहर 12 बजे भव्य भोग आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी।




शाम 6 बजे से पवित्र ज्योत के दर्शन प्रारंभ हुए, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्तिमय श्याम भजन, जिन्होंने समूचे वातावरण को संगीतमय बना दिया।




रात्रि 7:30 बजे बाबा श्याम की महाआरती बड़े ही विधिपूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया था। 


पूरे दिन मंदिर के द्वार खुले रहे और भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिला, और श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार