गर्व और गौरव का क्षण — कमलसिंह टांक की सेवानिवृत्ति पर जन-जन ने जताया सम्मान....!

सेवानिवृत्त शिक्षक कमलसिंह टांक के सम्मान में निकला जुलूस, पूरे क्षेत्र में भावभीना माहौल — अजाक्स व समाजजनों ने किया भव्य विदाई सम्मान समारोह।




भारत सागर न्यूज/टोंकखुर्द। जनपद शिक्षा केंद्र टोंकखुर्द में पदस्थ रहे शिक्षक कमलसिंह टांक के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत जनपद शिक्षा केंद्र परिसर से नगर के प्रमुख मार्गों पर एक भव्य जुलूस निकालकर की गई, जिसमें नगरवासियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 




जगह-जगह कमलसिंह टांक का पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात सेंधव धर्मशाला में समाजजनों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।




टांक के गृहगांव रायपुर चोबाराधीरा में भी भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी समंदरसिंह मालवीय के नेतृत्व में अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। राजाराम परमार ने पारंपरिक साफा बांधा, महेश परमार ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया, 



वहीं ओंकारलाल मालवीय ने पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अभिनंदन पत्र का वाचन अजाक्स के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयरामसिंह मालवीय द्वारा किया गया। 


समारोह में दरियावसिंह मालवीय, ईश्वरसिंह मालवीय, राजेंद्र बगाना, हुकमसिंह मालवीय, विक्रमसिंह बामनिया, 


भगवानसिंह गोठवाल, विक्रमसिंह मालवीय, राजेश देथलिया, लखनसिंह देथलिया, वरिष्ठ पत्रकार निर्भयसिंह कराड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षा विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 




सभी ने कमलसिंह टांक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार