गजरा गियर चौराहे के समीप मकान में गैस सिलेंडर फटा !

देवास - बुधवार को रात के समय गजरा गियर चौराहे के समीप बने मकान में गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को देवास जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉ राहुल गहलोत ने किया । जानकारी देते हुए रामचरण पिता नारायण सिंह धनवाल उम्र 38 निवासी 26 सयोग कॉलोनी जहा आग लगी वहा किराए से पास में रहते है । इसे भी पढ़े - भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित ! जानकारी अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नही पहुची . गैस सिलेंडर फटने से घर का काफी नुकसान हुआ । राजकुमार पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 45 निवासी 26 संयोग कॉलोनी में रहते है ये बचाने गए थे । बद्रीलाल पिता रामचंद्र कुवाडिया उम्र 65 निवासी 26 सयोग कॉलोनी के वहा आग लगी गैस सिलेंडर फटा जिससे ये ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए । इसे भी पढ़े - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: बैकलेन का हो रहा सर्वे एवं सौंदर्यीकरण ! इसे भी पढ़े -