Posts

गजरा गियर चौराहे के समीप मकान में गैस सिलेंडर फटा !

Image
देवास - बुधवार को रात के समय गजरा गियर चौराहे के समीप बने मकान में गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।  घायलों को देवास जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉ राहुल गहलोत ने किया ।  जानकारी देते हुए रामचरण पिता नारायण सिंह धनवाल उम्र 38 निवासी 26 सयोग कॉलोनी जहा आग लगी वहा किराए से पास में रहते है ।  इसे भी पढ़े -  भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित ! जानकारी अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम समय  पर नही पहुची . गैस सिलेंडर फटने से घर का काफी नुकसान हुआ ।  राजकुमार पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र  45 निवासी 26 संयोग कॉलोनी में रहते है ये बचाने गए थे ।  बद्रीलाल पिता रामचंद्र कुवाडिया उम्र 65 निवासी 26 सयोग कॉलोनी के वहा आग लगी गैस सिलेंडर फटा जिससे ये ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए । इसे भी पढ़े -  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: बैकलेन का हो रहा सर्वे एवं सौंदर्यीकरण ! इसे भी पढ़े - 

भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित !

Image
राजनीति का शिकार हो रही महाराणा प्रताप की प्रतिमा प्रतिमा स्थापित नहीं करने पर समाज बंधुओं में भारी आक्रोश देवास।   आम आदमी पार्टी द्वारा जिलेभर में जवाब दो हिसाब दो जन संवाद यात्रा देवास शाजापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सचिव सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान राजपूत समाज के भुपेंद्र सिंह बैंस, राजेन्द्र सिंह गोड़, विजय सिंह तंवर ने बताया कि भोपाल चौराहे पर पूर्व में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को हटाए महीनों बीत गए हैं। जबकि प्रतिमा स्थापित करने के लिए चौराहे का सौंदर्यीकरण भी कर दिया गया है और महीनों से स्टैंड भी बना दिया गया है। बावजूद प्रतिमा की स्थापना नहीं करना समझ से परे है। जिससे समाज बंधुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। ठाकुर ने बताया कि करोड़ों के विकास कार्यों का बखान करने वाले राजनेता महाराणा प्रताप की जयंती पर भी प्रतिमा स्थापित नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन,नगर निगम से 27 मई को निकलने वाली शौर्य यात्रा तक हर हाल में भोपाल चौराहा पर घोड़े पर विराजित प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर यो

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: बैकलेन का हो रहा सर्वे एवं सौंदर्यीकरण !

Image
देवास। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ भारत प्रतियोगिता हेतु देवास के सभी वार्डों को चिन्हित कर बैकलेन का सर्वे एवं सौंदर्यीकरण का कार्य निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश अनुसार किया जा रहा है। इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण ! The applications were resolved in the mayor's public hearing! इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत प्रतियोगिता हेतु शहर के सभी वार्डों की चिन्हित बैकलेन का सर्वे एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। शहर के 22 स्थानों पर बैकलेन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बैकलेन आदर्श बनेगी, तभी हमारा शहर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा। इसे भी पढ़े -  कॉलोनियों में विकास कार्यों से रहवासियों का जीवन होगा सुगम- महापौर ! Development works in the colonies will make life easier for the residents – Mayor! इसे भी पढ़े -  नगर निगम की टीम त्वरित गति से कर रही है सुधार कार्य ! The Municipal Corporation team is doing the improvement work at a fast pace! इसे भी पढ़े -  देवास नगर निगम की पहल शहर के पहले आरआरआर सेंट

महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण ! The applications were resolved in the mayor's public hearing!

Image
देवास। 2 4 मई बुधवार महापौर जनसुनवाई में निगम संबंधी शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें महापाैर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए। जो सड़क, बगीचा निर्माण व ड्रेनेेज सुधार संबंधी थे। इस अवसर पर महापौर ने मजदूर डायरी एवं दुकानों के लाइसेंस संबंधितों को प्रदान किए। इसे भी पढ़े -  कॉलोनियों में विकास कार्यों से रहवासियों का जीवन होगा सुगम- महापौर ! Development works in the colonies will make life easier for the residents – Mayor! इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिति अध्यक्ष शीतल गेहलोत, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद भूपेश ठाकुर, महेश फुलेरी, ऋतु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल खत्री, संजय दायमा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, निगम उपायुक्त लोकेंद्रसिंह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, प्र. कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्र. सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हुसैन ह

चिलचिलाती धूप में गर्म रेत पर बैठकर हठ योगी - पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना !

Image
सीहोर से राय सिंह मालवीय  - चिलचिलाती धूप तापमान 45 डिग्री जहाँ एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर ओर ए सी का सहारा ले रहा है ।  वही दूसरी ओर सीहोर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम टिटौरा में पागल बाबा के नाम से मशहूर हठ योगी इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रेत के ढेर पर नंगे बदन बैठकर सूर्य साधना कर रहे है ।   पागल बाबा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन इसी प्रकार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे है ।  इसे भी पढ़े -  मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत ! पूछने पर बाबा कहते है हम कोई योग नही जानते हम तो पागल बाबा है ।  प्रतिवर्ष पागल बाबा मई माह की भीषण गर्मी में इस तरह से सूर्य साधना करते है ।  बाबा का कहना है कि हम हनुमान जी के भक्त है उन्ही कि कृपा से करते है हमारे कर्म है इंसान को हमेशा कर्मशील  रहना चाहिए, हालांकि बाबा इस कठिन साधना को कोई नाम नही देना चाहते है ।    इसे भी पढ़े -  भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास द्वारा जल सेवा शिविर प्रारंभ ! इसे भी पढ़े -  कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी ब

मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत !

Image
देवास।  उज्जैन रोड नई आबादी में वाल्मीकि समाज को दान में मिली मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल विगत तीन माह से आवेदन देते आ रहे है। लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया जा रहा है। श्री पटेल ने पुन: जिला कलेक्टर, एसडीएम एवं महापौर को आवेदन सौंपकर वाल्मिकी समाज की मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। आवेदन में आरोप लगाते हुए पटेल ने बताया कि 100 वर्ष पूर्व वाल्मीकि समाज को जूनियर महाराज ने राजबाडे के पास बस्ती को हटाकर उज्जैन रोड नई आबादी पर उनके कच्चे मकान बनाकर भूमि दान में दी थी।  इसे भी पढ़े -  क्षतिग्रस्त अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार कराए जाने को लेकर दिया आवेदन ! वाल्मीकि समाज ने गली नं. 08 में मकान अपने हिसाब से स्थापित कर आखिरी में गोगा देव मंदिर के लिए एक भूमि का चयन किया और वहां पर 10 लोहे की चद्दर व खम्बे लगाकर गोगादेव चौहान मंदिर की भूमि कर पूजा पाठ करने लगे। उक्त जमीन पर विशेष समुदाय के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर की जमीन को कब्

पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन !

Image
देवास।  दिल्ली में जंतर मंतर पर विगत 25 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में देश का गौरव बढ़ाने वाली महिला पहलवान अपनी अस्मिता, आत्म सम्मान की रक्षा और अपराधी को दण्ड दिलाने की मांग को लेकर बेतहाशा गर्मी एवं लू में धरने पर बैठी हुई है और कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। शीघ्र कार्यवाही को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देवास इकाई ने जिला संयोजक कैलाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महिला पहलवान लम्बे समय से भारतीय कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह हाथों यौन प्रताडऩा झेल रही है। इसके पूर्व भी वे जनवरी माह में अध्यक्ष के विरूद्ध यौन शोषण के आरोप में दाण्डिक प्रकरण दर्ज कराने, गिरफ्तार किए जाने तथा संघ अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर धरना दे चुकी है।  इसे भी पढ़े -  भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास द्वारा जल सेवा शिविर प्रारंभ ! उस समय सरकार ने जाँच समिति का गठन कर जाँच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, परंतु पीडि़त पहलवानों ने बताया कि उक्त समिति ने अपराधी