कवियों के जज्बे को भारी बारिश भी नही रोक सकी : कवि समागम में सवा सौ कवियों ने की शिरकत.....
देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में आयोजित कवि समागम के पहले दिन कवियों ने जोरदार प्रस्तुतियां दी । लगातार तेज बारिश भी कवियों के जज़्बे के आगे नतमस्तक दिखी । उद्घाटन सत्र अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक भाटी उज्जैन, वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास, सुरेंद्र सर्किट उपस्थित थे। इस सत्र में 12 कवियों ने अपना काव्य पाठ किया जिसकी रिकार्डिंग डिजिटल दरवाजा चेनल के माध्यम से की गई । साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष व डिजिटल दरवाजा के संस्थापक हास्य कवि पंकज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कोने से पधारे कवियों की कविताओं की लाइव रिकार्डिंग चेनल के माध्यम से पूरी दुनिया मे की जाएगी। इसे भी पढे - गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित सभी चिकन, मटन की दुकान बंद रखने के निर्देश.... इसके पूर्व भी इस तरह के अभिनव आयोजन किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से उसमें उपस्थित कई नवोदित कवि अब देश मे स्थापित कवि बन चुके है । उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर वैशाली शुक्ला ने किया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप विख्यात