Posts

कवियों के जज्बे को भारी बारिश भी नही रोक सकी : कवि समागम में सवा सौ कवियों ने की शिरकत.....

Image
देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में आयोजित कवि समागम के पहले दिन कवियों ने जोरदार प्रस्तुतियां दी । लगातार तेज बारिश भी कवियों के जज़्बे के आगे नतमस्तक दिखी । उद्घाटन सत्र  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ  प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक भाटी उज्जैन, वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास, सुरेंद्र सर्किट उपस्थित थे। इस सत्र में  12 कवियों ने अपना काव्य पाठ किया जिसकी रिकार्डिंग डिजिटल दरवाजा चेनल के माध्यम से की गई । साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष व डिजिटल दरवाजा के संस्थापक हास्य कवि पंकज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कोने से पधारे कवियों की कविताओं की लाइव रिकार्डिंग चेनल के माध्यम से पूरी दुनिया मे की जाएगी। इसे भी पढे -  गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित सभी चिकन, मटन की दुकान बंद रखने के निर्देश.... इसके पूर्व भी इस तरह के अभिनव आयोजन किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से उसमें उपस्थित कई नवोदित कवि अब देश मे स्थापित कवि बन चुके है । उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर वैशाली शुक्ला ने किया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप विख्यात

गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित सभी चिकन, मटन की दुकान बंद रखने के निर्देश....

Image
  देवास।  आगामी धार्मिक त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त चिकन,मटन की दुकानो, दोनो स्लाटर हाउस को दिनांक 19 सितम्बर एवं 25 सितम्बर को बंद रखने का निर्देश नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दिया गये है।  इसे भी पढे -  जल भराव वाले स्थानो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण..... स्थानिय शासन-विभाग के आदेश क्रमांक 906/6 मा/8-3/90 भोपाल दिनांक 18.5.1990 के परिपालन मे निगम द्वारा मंगलवार 19 सितम्बर को श्री गणेश जी की स्थापना एवं सोमवार 25 सितम्बर को डोल ग्यारस के धार्मिक पावन पर्वाे पर शहर मे स्थित चिकन, मटन की सभी दुकानो व स्लाटर हाउसो को बंद रखने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश का पालन नही करने पर म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254, उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमो के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। इसे भी पढे -  देवास में हो रही निरंतर अतिबारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम अलर्ट! इसे भी पढे -  खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा! इसे भी पढे -  तेज बारिश के कारण क्षिप्रा नदी डैम के

जल भराव वाले स्थानो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण.....

Image
कन्ट्रोल रूम स्थापित कर निगम की टीम को किया अलर्ट.....  देवास। शुक्रवार रात्रि से हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने जल भराव वाले  स्थानों शंकर नगर, विकास नगर के पिछे, मुक्तिधाम मार्ग की रपट, बिलावली स्थित नाला, सिटी कान्वेन्ट स्कुल के पास तथा शहर के अन्य जलजमाव वाले स्थानो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदू प्रभा भारती ,स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया उपयंत्री विजय जाधव एवं नगर निगम की टीम साथ रही आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  इसे भी पढे -  तेज बारिश के कारण क्षिप्रा नदी डैम के 8 गेट खोले..... आयुक्त ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार निगम मे बारिश से होने वाले जलजमाव की स्थिती से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमे निगम अधिकारियो व कर्मचारियो की राउंड द् क्लाक ड्युटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त सूचना अनुसार टीम द्वारा जसीबी व अन्य संसाधनो से तत्काल जलजमाव वाले स्थानो से पानी की निकासी की जा रही है। साथ ही क्षिप्रा पर स्थित नगर निगम का डेम मे अतिवर्षा होने के क

सोलीडारिडेड व सोपा के वैज्ञानिक पहुंचे राजोदा.....

Image
देवास। सोलीडारिडेड व सोपा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम का भ्रमण करने के उदेश्य से अर्जेन्टीना से  26 किसानो व 1 एग्रिक्लर वैज्ञानिक का दल ग्राम राजोदा में आये उनके द्वारा  किसानो के द्वारा अपनाई गई खेती की उन्नत तकनीकों के प्रयोग की जानकारियों को जाना, साथ ही किसानो को सोयाबीन की फसल में आने वाली समस्याओ के बारे में भी किसानो से चर्चा की गई।  इसे भी पढे -  देवास में हो रही निरंतर अतिबारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम अलर्ट! सोपा से पधारे डॉ. डीएन पाठक ने किसानो के द्वारा अपनाई जा रही उन्नत तकनीक की खेती ,किसानो के द्वारा उपयोग की जा रही सोयाबीन की उन्नत किस्मो व अच्छे उत्पादन के बारे में भ्रमण दल को बताया। सोलीडारिडेड से पूर्वा दीक्षित ने किसानो को  इस इंडियन स्टेंडर्ड फॉर सस्टेनेबल सोय के प्रमाणीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि किसान प्रमाणीकरण के माध्यम से अपनी उपज का बाजार में अच्छे दाम प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में सोलीडारिडेड लीड फार्मर के रूप में विष्णु पांचाल व कृषि विशेषज्ञ धर्मेन्द्र बैरागी ,मोहित खिची , अर्जुन दरबार ,विष्णु पांचाल आदि उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  तेज बार

भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने किसानों की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय में दिया ज्ञापन.....

Image
देवास।  भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने किसानों की समस्याओं को लेकर देवास तहसील में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रचार-प्रसार प्रमुख आनंद मेहता ने बताया कि भारतीय किसान संघ देवास मालवा के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि  किसानों को समर्थन मूल्य नहीं अभी तो लागत के आधार पर लाभकारी मूल दिया जाए साथ में खरीदी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आयात निर्यात नीति किसने के हित में हो यदि बाजार बढ़ता है तो किसानों को लाभ मिलना चाहिए तथा प्याज पर से निर्यात शुल्क तुरंत हटाया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा में खेत को इकाई माना जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को (ॠण बीमा के स्थान पर फसल बीमा) फसल बीमा योजना किया जाए। मनरेगा को सीधे कृषि कार्य में जोड़ा जाए।  इसे भी पढे -  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू : 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिलेगा लाभ..... किसानों को गेहूं पर गुना किया जाए क्योंकि मध्य प्रदेश का गेहूं उच्च क्वालिटी का और प्रोटीन युक्त है। किसानों को सम्मान निधि के स्थान पर प्रति हेक्टेयर

मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर्स डे के रूप में मनाई........

Image
देवास।  मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति द्वारा मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर्स डे के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम एवं पीएचई कार्यपालन यंत्री अमित सिंह ने विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मप्र डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन सचिव इं. एन.सी. खत्री ने विश्वेश्रैया जयंती पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अतिथियों का अभिनंदन पुष्पमाला पहनाकर किया।  इसे भी पढे -  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू : 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिलेगा लाभ..... इस अवसर पर सहायक यंत्री रावत, हेमंत सेठी, सूर्यवंशी, एनसी खत्री, इं. अध्यक्ष ए.के. गुप्ता, सहसचिव प्रवीण वर्मा, इ. अनुराग तिवारी, इ. केशव निगम, इ. भरत झकोरे, इ. नेहा शर्मा, इ. राहुल लारिया, इ. गुप्ता जी, इ. रघुवंशी, इ. मरावी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार विरेन्द्र सूर्यवंशी ने माना।  इसे भी पढे -  माता टेकरी पर द्वितीय श्रीजी तुलसी वन का निर्माण 251 पौधे रोपकर किया! इसे भी पढे -  खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन