Posts

राजस्व मंत्री वर्मा सीहोर में आयोजित धनगर समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल, राजस्व मंत्री ने धनगर समाज के भवन के लिए 5 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की

Image
• सगोनी से इछावर तक बनेगा डामर रोड़ भारत सागर न्यूज/सीहोर - राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर में आयोजित धनगर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धनगर समाज की रानी अहिल्याबाई न्यायप्रियता, वीरता एवं सुशासन के लिए जानी जाती हैं। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोगों को अपने राजस्व संबंधी कामों के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए हर काम की हमने समय सीमा तय कर दी है। सभी राजस्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों के काम तय समय सीमा में किए जाएं। इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच एवं सेवाभाव के साथ राजस्व संबंधी प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के लिए तहसील न जाने पड़ ,इसके लिए अब पटवारी लोगों के राजस्व संबंधी कामों के लिए निर्धारित तिथि और समय पर गाँवों में उपस्थित ह

सालों से किसे चूना लगी रही हाईवे की शराब दुकाने ? नगर परिषद् सीमा क्षेत्र में नही फिर भी सालों से अंगद के पैर की तरह टिकी !

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। वैसे तो आबकारी विभाग की नई पॉलिसी आ चुकी है और इस बार फिर से रेट बढ़ाकर ठेकों का आवंटन होना है। इन्हीं आवंटनों पर ठेकेदारों की निगाहें भी टिकी है। आखिर प्रश्न भी राजस्व का है ! इनके साथ राजस्व पर चुना लगाने वाले ठेकेदार और उनकी दुकानों की जुगाड़बाजी भी सक्रिय हो चुकी है। बता दें जिले में भौरांसा स्थित भौंरासा फाटे की दुकानें सालों से रोड किनारे चली आ रही है। हाईवे स्थित इन दुकानों के लिये सुप्रीम कोर्ट और उच्च विभागों ने आदेश भी जारी किये हैं जिनमें पूर्व में इन दुकानों की दूरी 500 मीटर रखने का और बाद में संशोधन कर 220 मीटर कर दी थी। यह आदेश इसलिये पास किया गया था ताकि वाहन चलाने वाले ड्राइवर शराब पीकर वाहन न चलाये और उनके साथ रोड पर चल रहे आम लोगों के जीवन सुरक्षित रहे। इसे भी पढ़े -  जिले में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल, सड़क नष्ट की गई                        लेकिन ठेकेदारों ने विभागों के अन्य आदेशों जिनमें नगर परिषद्, नगर निगम, नगर पालिका की सीमा क्षेत्रों में आने वाली दुकानों के आदेशों का दुरुपयोग कर हाईवे के

श्री खाटू श्याम मन्दिर की मुखर्जी नगर में हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। मुखर्जी नगर में श्री खाटू श्याम मन्दिर की विधि विधान रूप से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ। पायोनियर स्कूल के पास एलआईजी, मुखर्जी नगर में श्री खाटू श्याम मंदिर की धूमधाम के साथ विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमे समस्त स्थानीय मातृशक्ति, वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जिसके पश्चात लगातार तीन दिनों तक पं. अरविंद शास्त्री के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया                                         जिसके अंतर्गत प्रभु श्री खाटू श्याम जी, श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी को जल, अन्न, फल, पुष्प आदि का वास देकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति एवं प्रासादी वितरण के साथ संपन्न हुआ। शहर के समस्त श्याम प्रेमियों ने इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। मंदिर की प्राण

श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र प्रसंग एवं भण्डारा प्रसादी के साथ भागवत कथा की पूर्णाहुति

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   श्री जय बाल हनुमान मंदिर शिव शक्ति नगर में श्री श्री 1008 बाल ब्रह्मचारी बाबा नारायण दास महाराज की 17 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ की रविवार को श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र एवं महाप्रसादी (भंडारा) के साथ पूर्णाहुति हुई। उत्सव समिति के पं. अरुण मिश्रा ने बताया कि गुरु महाराज की पुण्यतिथि पर विगत 11 वर्षो से सतत आयोजन हो रहे है। विश्राम दिवस पर गीता पाठ एवं पूर्णाहुति पश्चात आयोजक साध्वी मीरा दीदी ने कन्याओं का पूजन किया। तत्पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे शुरू हुआ भंडारा शाम 4.30 तक सतत रूप से चलता रहा। इसे भी पढ़ें -  भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल इसे भी पढ़ें -  अब गांवों में निर्धारित तिथि और समय पर मिलेंगे पटवारी, राजस्व मंत्री के निर्देश के बाद गांव पहुँचे पटवारी                                                 जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। पूर्णाहुति के दिन मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आशुतोष

जिले में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल, सड़क नष्ट की गई

Image
 कोठरी में अवैध कालोनियों पर कार्रवाई  भारत सागर न्यूज/सीहोर - कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे तथा बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया कलेक्टर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के पश्चात नगर परिषद कोठरी स्थित दो कॉलोनियां बिना किसी शासकीय अनुमति के कॉलोनाइजर परवेज, अनिल कुमार एवं अमित वाधवानी द्वारा अवैध रूप में विकसित की जा रही थी। अवैध रूप से विकसित की जा रही इन कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल, सड़क एवं अन्य स्ट्रक्चर नष्ट किया गया । इन कॉलोनी के कॉलोनाइजर को नगर पालिका अधिनियम 1961 धारा 150, 151 एवं 339 (ग) के तहत नोटिस जारी किया गया है। आज की कार्यवाही प्रभारी तहसीलदार श्री पंकज पवैया, नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले एवं नगर पालिका अमले द्वारा द्वारा की गई। इसे भी पढे - देवास कोतवाली पुलिस को मिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का हुआ समापन, हितग्राहियों ने उठाया केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Image
 - पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण किया भारत सागर न्यूज/देवास। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को माली समाज धर्मशाला में वार्ड क्रमांक 41, 42, 43 के रहवासियों के लिए सामूहिक शिविर का आयोजन किया गया। रहवासियों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अतिथियों ने दी। यहां विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनका लाभ पात्र हितग्राहियों ने उठाया।  इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया इसे भी पढे - देवास कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता पिछले दिनो शहर में युवक के अपहरण के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार                                         कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद राजा अकोदिया एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय पड़ियार ने केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने अब तक योजनाओं का लाभ उठाया है। यहां शिविर के अंतर्गत स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें जानका

7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया

Image
7 साल की मासूम नाबालिग को सकुशल गिरोह से किया दस्तयाब शातिर गिरोह से घटना मे प्रयुक्त दोनो कार बरामद भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय/ 7828750941 - दिनांक 10.02.24 को इच्छावर पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि थाना अन्तर्गत ग्राम डुंडलावा से कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक सफेद रंग की कार मे जबरन 07 साल की मासूम नाबालिक का अपहरण कर ले गये है। सुचना पर थाना इछावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 363, 372 भादवि् के तहत मामला कायम किया गया। इसे भी पढे - देवास कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता पिछले दिनो शहर में युवक के अपहरण के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार                                              सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्‍थी तत्‍काल घटना स्‍थल पर पहुंचे एवं प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेरुदा दीपक कपूर एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर ने विभिन्न टीम बनाई एक टीमथाना प्रभारी इछावर कंचन सिह ठाकुर, दुसरी टीम थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा तीसरी टीम थाना प्रभारी बि