श्री खाटू श्याम मन्दिर की मुखर्जी नगर में हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा

 


भारत सागर न्यूज/देवास। मुखर्जी नगर में श्री खाटू श्याम मन्दिर की विधि विधान रूप से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ। पायोनियर स्कूल के पास एलआईजी, मुखर्जी नगर में श्री खाटू श्याम मंदिर की धूमधाम के साथ विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमे समस्त स्थानीय मातृशक्ति, वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जिसके पश्चात लगातार तीन दिनों तक पं. अरविंद शास्त्री के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ।



                                        जिसके अंतर्गत प्रभु श्री खाटू श्याम जी, श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी को जल, अन्न, फल, पुष्प आदि का वास देकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति एवं प्रासादी वितरण के साथ संपन्न हुआ। शहर के समस्त श्याम प्रेमियों ने इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से स्थानीय रहवासियों सहित नगर के भक्तजनों ने हर्ष व्याप्त है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !