Posts

शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।      कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ।      कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है।

सुहानी ने 12वी CBSE में 96% अंक प्राप्त किए

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ज्ञान सागर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा सुहानी नीलेश जैन छाबड़ा ने कक्षा 12वी सीबीएसई में 96 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यायल एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया। कु. सुहानी की इस उपलब्धि पर हुकुमचंद छाबड़ा, इंदिरा छाबड़ा, सांसद महेंद्र सिंह जी सोलंकी, महेश चौहान, पायल छाबड़ा, कमलेश छाबड़ा, अर्पित छाबड़ा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

ऐतिहासिक मतदान के लिए जनता का माना आभार

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का लोकतंत्र के महापर्व के उत्सव को बढ़ चढ़कर मनाने और बंपर मतदान करने के लिए क्षेत्र की जनता का कोटिश: आभार प्रकट किया है।

नगर एवं क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ, पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने परिवार के साथ मतदान किया

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। लोकसभा चुनाव को लेकर नगर ग्रामीण क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ । सुबह तेज मतदान हुआ दोपहर में मतदान बहुत धीमा हुआ शाम को मतदान ने थोड़ी तेजी पकड़ी। 14 पोलिंग के टोटल मतदाता 13587 मतदाताओं में से 9735 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।  पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने अपने परिवार के साथ बुथ क्रमांक 189 मतदान किया और मतदान काम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मतदान केंद्र नजदीक होना चाहिए जिससे मतदान करने वालो को सरलता हो। मैंने मतदान करके मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का उपयोग कर मतदान करना चाहिए।

ब्रेकिंग : सीहोर जिले के SP आफिस में लगी भीषण आग

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर। जिले के SP आफिस में भीषण आग लगी। ऊपरी मंजिल पर लगी है भीषण आग। दमकल की गाड़ीयां मौके पर पहुची। एसपी ऑफिस में आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जले। एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

दसवीं सीनियर पेंचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई संपन्न, देवास बना ओवरऑल चैंपियन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । स्वास्तिक परिसर भोपाल रोड पर आयोजित दसवीं सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन 11, 12 मई 2024 को हुआ। देवास पेंचक सिलाट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित श्रीवास ने बताया कि इस दसवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रमोद डोंगलिया समाजसेवी, पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,अभय श्रीवास के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर कर समानित किया और अनेक जिलों से आए कोच को स्मृति चिन्ह भेंट किए। मध्य प्रदेश के 13 जिलों ने भाग लिया और अपने-अपने वर्ग समूह में खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित किया।  इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 13 जिले इंदौर, राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन, सतना, रीवा, रतलाम, शिवपुरी, भोपाल, सीहोर, जबलपुर, अशोकनगर और देवास ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन ओडिशा भुवनेश्वर कीट यूनिवर्सिटी में आयोजित 12 वो 10 जून से 13 जून तक आयोजित 12 वीं सीनियर पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता की निर्णायक टीम में गौरव पांडे, रोहित श्रीवा

अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी फुलपगारे ने उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में किया मतदान

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास। अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे ने उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में बनाये गये मतदान केन्‍द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।       अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फुलपगारे ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। उन्‍होंने कहा कि मतदान कर अन्‍य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।