Posts

रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट राज्य स्तरीय एवं आष्टा जिला सीहोर लीग सत्यनारायण कप का हुआ शुभारंभ

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - आष्टा नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष राहुल वाल्मीकि एवं देवेंद्र मालवीय द्वारा रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट राज्य स्तरीय एवं आष्टा जिला सीहोर लीग आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ किया गया, जिसमें पहला मैच उज्जैन एवं सतवास के बीच खेला गया, जिसमें उज्जैन पहले खेलते हुए 198 रन बनाए जिसमें आफताब ने 98 रन एवं प्रखर सिरोलिया 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली साथ में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच सीहोर और खातेगांव के बीच खेला गया, जिसमें खातेगांव 96 रन ही बना पाई सीहोर के आदर्श राय 37 रन बनाकर बनाकर एवं एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे मैच में मुख्य अतिथि आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा रहे।  टूर्नामेंट में आयोजन समिति मोहन सिंह मेवाडा कैलाश घेंघट कुशल पाल लाल दीपक पाटीदार फिरोज अली अमित बिल्लोरे दोनों मैच के अंपायर जीतू यादव गोलू परमार पंकज मालवीय पवन मेवाड़ा रहे स्कोरिंग शरद यादव एवं आयोजन का संचालन राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया।

दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, बंद रहे दिन में मेडिकल स्टोर

Image
चंबल जोन IG ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार से बढ़ाकर 30-30 का इनाम घोषित किया भारत सागर न्यूज़/दतिया/सुधान्शू गोस्वामी। दतिया जिले में 1 बजे से 5 बजे तक मेडिकल स्टोर रहे बंद, दवा व्यापारी की हत्या के बाद लोग आक्रोश, दतिया के इंदरगढ़ में रविवार को मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल की हत्या के बाद शहर में भारी आक्रोश है। विरोध स्वरूप मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मेडिकल स्टोर को बंद रखा। मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करे। मेडिकल स्टोर के संचालकों ने बताया कि, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल की निर्मम हत्या के बाद जिले के मेडिकल स्टोर के संचालकों में गमनामी का माहौल है।  इसे भी पढे -  टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं मेडिकल एसोसिएशन ने घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सु

गोवंश तस्करी रोकने को लेकर विहिप बजरंग दल के गौरक्षा विभाग ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले सहित मप्र के कई जिलों में आए दिन गौ तस्करी और गो कशी की घटनाएं हो रही हैं। इस पर लगाम लगाने हेतु कड़े कानून बनाने एवं विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के गौरक्षा विभाग ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले एक रैली के रूप में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। गौ माता को भी अपने साथ लेकर पहुंचे। ज्ञापन में बताया कि गोरक्षा संवाद पर गोशालाओं को दान की राशि बढ़ाई यह वर्ष गोरक्षा संकल्प वर्ष मनाने का निर्णय कर गोमाता (गोवंश) की रक्षा के संकल्पित हैं। इसका विहिप गोरक्षा विभाग स्वागत करता है।  किन्तु गोरक्षा संकल्प के सरकार मंशा के विपरित गोवंश तस्करी तेज गति से बड़ी और गोतस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहें। पिपलिया मंडी 47 ट्रक गोवंश बजंरगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से जप्त किया। सम्पुर्ण मप्र से गोवंश की तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र, बंगाल ले जा रहे किसानों के नाम मांस व्यापारी गाडोल्या लोहार, भोले भाले आदिवासियों को चन्द रूपये देकर तस्करी करातें हैं। अभी तक का गोवंश कभी भी दक

अजाक्स संघ द्वारा मनाया गया क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस

Image
भारत सागर न्यूज़/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स ) हाटपिपलिया के बैनर तले तहसील अध्यक्ष श्री पीरुलाल जी मालवीय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिद्धनाथ सिंह सिसोदिया ,मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सोलंकी ,विशेष अतिथि, एम. एल. रैकवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह परमार सभी ने क्रांति सूर्य ,धरती आबा , बिरसा मुंडा की तस्वीर पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया ।  उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर, अपने विचार व्यक्त किये । इनमें जल ,जंगल , जमीन , देश की स्वंस्त्रतां ,हेतु अंग्रेज से लड़ाई लड़कर अपने देश को आजाद करने के लिए अपना बलिदान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में शहादत 9 जून 19 00 में हुआ। उलगुलान ज़िंदाबाद, उलगुलान जिंदाबाद, आदिवासी वर्ग अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत थे, ऐसे संघर्ष की जीवन धरती पुत्र क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा मिलती है समाज के उत्थान हेतु समाज का विकास ,शिक्षा से ही होगा।  इस कार्यक्रम में सचिव, रमेंश सिंदल, , डॉ राहुल

अखिल भारतीय बलाई समाज ने साइकिलिस्ट दिलीप सौराष्ट्रीय का किया अभिनंदन

Image
20 राज्यों की 10 हज़ार किमी सायकल यात्रा कर लौटे   भारत सागर न्यूज़/शाजापुर/रायसिंह मालवीय । अखिल भारतीय बलाई समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष। दिलीप सिंह बामनिया एवं समाज सेवी श्री रामचंद्र धानुक के नेतृत्व में आज मां राज राजेश्वरी माता परिसर में भव्य स्वागत किया गया,ज़िला मुख्यालय के नज़दीक छोटे से गांव पिंदोनिया निवासी युवक ने सायकल से 20 राज्यों की 10 हज़ार किलोमीटर से अधिक यात्रा कर रिकार्ड बनाया है। भारत दर्शन यात्रा पर निकले युवक ने अपनी यात्रा के दौरान तमाम कठनाईयों के बावजूद हौंसला नही हारा और यात्रा पूरी कर सोमवार को शाजापुर पहुंच गया। जहां उसका भव्य स्वागत कर अभिनन्दन किया गया। इसे भी पढे -  गौ तस्करी व गोकशी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विहिप बजरंग दल का ज्ञापन कल भारत की संस्कृति और उसके लोग अनोखे हैं। कोस-कोस पर बदलती भाषा, रहन सहन के साथ अपनी परम्पराओं से लगाव यहां के लोगों की पहचान है। इसके साथ सबसे खूबसरत बात ये है कि देश के किसी भी राज्य के लोग एक दूसरे को अपनाने में पीछे नही रहते। अतिथि देवो भवः भारत की रगों में दौड़ता है। इस तरह के अनुभव लेकर लौटे ग्राम पिंदोनिया के दिलीप

बारिश के पूर्व नालो व नालियों की सफाई कराई जाए, कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल आयुक्त से मिला

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । बारिश के पूर्व शहर में स्थित विभिन्न नालो एवं नालियों की सफाई कराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल वार्ड क्रं. 11 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार के नेतृत्व में निगम आयुक्त रजनीश कसेरा से मिला और आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि आगामी दिनों में बारीश शुरू होने वाली है। बारीश में शहर की हालत क्या होती है इससे यह हर कोई जानता है। वार्डो मे बारिश होते से ही सडक़ो व नालियों मे पानी-किचड़ जमा हो जाता है, चेम्बरो का गंदा पानी सडक़ो पर आ जाता है, जिससे जनता को कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  इसे भी पढे -  टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं शहर मे विभिन्न छोटे-बड़े नाले व नालियो की सफाई कराई जाए। साथ ही कुए, बावड़ी, तालाब आदि की भी सफाई कराई जाए। जिससे बारिश आने के पश्चात भी स्वच्छता बनी रहे। पंवार ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी आवेदन देकर अवगत कराया गया, किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पार्षदों ने मांग की है कि बारीश के पूर्व शहर में

टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं

Image
भारत सागर न्यूज/ भौरासा/टोंकखुर्द/चेतन यादव - कन्नौद से स्थांतरित होकर टोंक खुर्द आए  तहसीलदार विजय तलवारे ने सोमवार को विधिवत रूप से टोंक खुर्द तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया।तलवारे  कार्यभार संभालते ही अपनी जवाबदेही के पति काफी सक्रिय रूप से काम करते हुए दिखाई दिए।।तलवारे ने कहा कि राजस्व के मामलों को समय सीमा में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और लोगों को सुविधाएं मिलें, ऐसे प्रयास किए जाएंगे और बार-बार तहसील कार्यालय में ग्रामीणों को आकर परेशान नहीं होना पड़े, उन्हें ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द ही बैठक करके कार्य योजना बनाई जाएगी। इसे भी पढे -  गौ तस्करी व गोकशी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विहिप बजरंग दल का ज्ञापन कल क्षेत्र से आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का जांच के बाद सत्यता एवं गुणवत्ता पूर्वक न्याय दिलाएंगे।टोंक खुर्द मे भी मेरी अपेक्षा है सभी लोग पूरे समन्वय के साथ निष्पक्ष कार्य करेंगे और मै भी दिनरात परिश्रम कर बेहतर कार्य करने का प्रयास करूँगा।क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग से सबन्धित सेव