Posts

ब्रॉड बेड फरो से सोयाबीन बुआई का कलेक्टर सिंह ने किया अवलोकन Collector Singh observed soybean sowing with broad bed furrows

Image
किसानों को जागरूक और प्रेरित करने के दिए निर्देश इस तकनीक से फसल उत्पादन में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभाव भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सीहोर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम पड़ली में ब्रॉड बेड फरो (बीबीएफ) पद्धति से सोयाबीन बुआई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों तथा कृषि विभाग के उप संचालक के.के पाण्डे से ब्राड बेड फरो से बुआई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ब्रॉड बेड फरो पद्धति से बुआई से लाभ के बारे में किसानों को बताने और जागरूक तथा प्रेरित करने के कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए। इसे भी पढे - करंट के तारों में फंसा युवक, दो युवकों ने जान जोखिम में डालकर निकाला, वीडियो वायरल ब्रॉड बेड फरो को मूल रूप से सोयाबीन के खेतों में पानी की समस्या से निपटने के लिए विकसित किया गया है। जहां हल्की एवं मध्यम काली मिट्टी वाले क्षेत्र है, वहां पर कृषकों को ब्रॉड बेड फरो (बीबीएफ) या चौड़ी क्यारी और नाली पद्धति से बुआई की जाती है। मिट्टी की नमी का प्रबंधन वर्षा के पानी का मिट्टी में रिसाव तथा नमी अवधारणा को बढ़ाकर एवं पानी के बहाव तथा मृद

स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने ‘’एक पौधा मां के नाम’’ अभियान के तहत देवास में माताजी टेकरी पर‌ किया पौधारोपण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्राकृतिक सौंदर्य को बचाने, पर्यावरण को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने के लिए एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत मध्‍य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने देवास में माता जी टेकरी पर‌ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, आजीविका मिशन के सभी अधिकारी/कर्मचारी, वन विभाग वृत्त देवास कर्मचारी, देवास विकासखण्‍ड की स्‍व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी।  इसे भी पढे -  करंट लगने से मृत्यु, मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रु. की आर्थिक सहायता स्वीकृत पौधारोपण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रजापति ने कहा कि एक पेड़ मां के‌ नाम के तहत प्रति व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाये व उसकी सुरक्षा करे ताकि आने वाले वर्षों में हम स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण कर सकें, पेड़ों से हम ना‌ केवल श्वांस लेते हैं बल्कि‌ पेड़ हमें जीवनभर कुछ ना कुछ देते रहते हैं। एक पौधा मां के नाम अभियान में जिले के सभी नागरिक आगे आकर पौधारोपण करें।  इसे भी पढे - नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगा

करंट के तारों में फंसा युवक, दो युवकों ने जान जोखिम में डालकर निकाला, वीडियो वायरल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/सोनकच्छ। सोनकच्छ में गत दिवस एक युवक सत्यम पिता अशोक निवासी सोनकच्छ रेशम केन्द्र की बार्ब्ड फेंसिंग में लीकेज करंट के कारण चपेट में आ गया था, उसी दौरान मौके पर पहुंचे फरहान पठान और केतन राठौर ने समझदारी और सूझबूझ के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए और अपने आप को बचाते हुए सत्यम को फेंसिंग से दूर कर उनके मूल्यवान जीवन को बचाया। इस दौरान बनाया गया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।  इसे भी पढे -  करंट लगने से मृत्यु, मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रु. की आर्थिक सहायता स्वीकृत                गौरतलब है कि इस संबंध में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने भी युवकों को शाबाशी प्रेषित की थी। इसी मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने दोनों युवकों को कलेक्टर आफिस देवास मे, फूल माला, शाल, श्री फल से स्वागत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है। बता दें करंट बारिश के दौरान लीकेज के कारण फैल गया था इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। इसे भी पढे - नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता

भारतीय वायुसेना अग्निवीर के लिये ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक आमंत्रित Online applications for Indian Air Force Agniveer invited till 28th July

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। भारतीय वायुसेना अग्निवीर के लिये आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से प्रारम्भ हो गये हैं। आवेदन 28 जुलाई तक ऑनलाइन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक युवा अपना आवेदन वेब साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसे भी पढे - नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन युवाओं का जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 के मध्य हुआ है, वे अपना आवेदन करने के पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायुसेना भर्ती की उक्त वेब साइट से प्राप्त की जा सकती है। सम्बन्धित लिंक एम रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इसे भी पढे -  अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण के विरोध में उमाकांत कालोनी के रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

करंट लगने से मृत्यु, मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रु. की आर्थिक सहायता स्वीकृत Death due to electric shock, Rs 4 lakh to the legal heir of the deceased. Financial assistance approved

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बड़नगर तहसील के अनुविभागीय अधिकारी की अनुशंसा पर बदनावर तहसील जिला धार के ग्राम सालरीपाड़ा बोरदा निवासी तोलाराम पिता कालम मकवाना की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान पत्नी श्रीमती पवित्राबाई को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसे भी पढे - नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता उल्लेखनीय है कि मृतक तोलाराम की 28 सितम्बर 2022 को ग्राम टोकरा तहसील बड़नगर में खेत पर फसल में पानी देने हेतु मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। इसे भी पढे -  अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण के विरोध में उमाकांत कालोनी के रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

समय पर खुलें कार्यालय और अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहें- कलेक्टर सिंह

Image
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अधिक पौधरोपण के निर्देश अनुपस्थित अधिकारियों को एससीएन एवं वेतन काटने के दिए निर्देश भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम सीहोर सम्मानित भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा के पूर्व अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय खोलने तथा कार्यालय खुलने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजनों के काम समय पर किए जाएं। इसे भी पढे - नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गु

नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित जिले के नागरिक आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखते हुए आगामी त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें - कलेक्टर गुप्‍ता त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे – एसपी उपाध्‍याय कलेक्‍टर गुप्‍ता ने आगामी त्यौहारों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिये निर्देश भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में जुलाई एवं अगस्‍त माह में आने वाले त्योहारों पर कानून एवं व्‍यवस्‍थाओं एवं विचार विमर्श के लिए कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जय‍वीर सिंह भदौरीया, भैरूलाल अटारिया, मनोज राजानी, शहर काजी नोमान अहमद अशरफी, श्री गुरूचरणसिंह सलूजा, शौकत हुसैन, अनिल सिकरवार सहित शांति समिति के अन्‍य सदस्यगण उपस्थित थे। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जिले में सभी नागरिक आपसी सदभाव व शांति बनाये