Posts

साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे Greenery Day celebrated with enthusiasm in Sainath Memorial School, saplings planted

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली, वृक्षारोपण,प्रकृति संरक्षण एवं एक पौधा मां के नाम के साथ-साथ ग्रीन डे मनाया गया।  कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को एक दिन पूर्व  सीड बाल बनाने की कार्यशाला भी लगाई थी। विद्यार्थी हेतु ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी तूलिकाओं से कैनवास पर प्रकृति से प्रेम को विभिन्न रूपों में दर्शाया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वन विभाग के  रेंजर राजेंद्र कुमार सोलंकी, डिप्टी  रेंजर  श्याम शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के पोस्टर में दिए हुए मैसेज को बखूबी समझा और विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। तत्पश्चात एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत शाला प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन में धरती, पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को प्राकृतिक पिरामिड के बारे में जानकारी दी एवं यह बताया कि प्रकृति में जितने अधिक कीट पतंग की आवश्यकता है, उतनी ही घास

फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए टीम लद्दाख रवाना Team leaves for Ladakh to participate in Federation Cup

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  2 से 4 अगस्त 2024 तक लेह, लद्दाख के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले आठवे पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए मप्र की टीम रवाना हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र. अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि उक्त फेडरेशन कप में मप्र के सीनियर एवं जूनियर केटेगरी में 26 खिलाड़ी अपनी-अपनी इवेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। प्रतियोगिता में निम्न खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें  सीनियर खिलाड़ी (टैंडिंग इवेंट) जाग्रति योगी 45 किग्रा, हिमांशी जाट 50 किग्रा, रानी जेकोब 55 किग्रा, रोनक चौहान 80 किग्रा, भूमिका जैन 75 किग्रा, लक्ष्मी मालवीय  ओपन प्रथम, ईशान सराफ 50 किग्रा, प्रांजल बुडानिया 60 किग्रा, हर्ष जयसवाल 65 किग्रा, महेंद्र स्वामी 90 किग्रा, जूनियर खिलाड़ी (टेंडिंग इवेंट) गौरी सोनी 39 किग्र, वैष्णवी झाला 43 किग्रा, वैष्णवी सूर्यवंशी 47 किग्रा, महिमा पटेल -63 किग्रा, पूर्वांशी विरहे. 67 किग्रा, जान्हवी सरकार 79 किग्रा, आर. आर्य शिवस्वामी 39, आयुष पटेल 47 किग्रा, अंशु पटेल 51 किग्रा, मनीष विश्वकर्मा 55 किग्रा, कुशल जाट 55 किग्रा, धनंजय विरह

Dewas से Ujjain विशाल पदयात्रा 4 अगस्त को Dewas to Ujjain Vishal Padyatra on 4th August

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  माँ चामुण्डा की पावन नगरी देवास से भूत भगवान राजा महाकाल की नगरी उज्जैन तक सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा श्रवण माह में विशाल पद यात्रा आयोजित की जावेगी। संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया की विश्व शांति, स्वच्छ पर्यावरण, पर्याप्त वर्षा आदि मंगलकामनाओं के साथ रविवार, 4 अगस्त को प्रात: 8 बजे श्री मनकमनेश्वर महादेव का गंगा, नर्मदा, शिप्रा के जल को एकत्रित कर जलाभिषेक व आरती के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकाल नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। जहां पर प्रसिद्ध ज्योतिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर राजा महाकाल से विश्व में शांति, पर्याप्त वर्षा, पर्यावरण संरक्षण की कामना की जावेगी।  इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई                                माँ चामुण्डा नगरी के समस्त शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील ग्रुप संस्थापक ठाकुर, अध्यक्ष जय सिंह, सुनील सिंह ठाकुर, ठा. हटेसिंह दरबार, पूर्व पार्षद राजेश राठौर, अभिषेक सोनी, अभिजीत सिंह, सत्यराज सिंह, मोनू वर्मा,

मल्हार धुनी संस्थान पर पधारे परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  मल्हार धुनी संस्थान पर परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार का आगमन हुआ। श्री सद्गुरु योगेंद्र श्रीशीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार प्रबंधक दिलीप शर्मा ने बताया कि मल्हार धुनी पर परम पूज्य निय संत श्री रावतपुरा सरकार पधारे। जहां उन्होंने सतगुरू देव श्री शीलनाथ  महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा ने उन्हें पूज्य गुरूदेव के इतिहास के बारे में जानकारी दी। पश्चात संत रावतपुरा सरकार को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई              इस अवसर पर देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, ट्रस्टी महेंद्र सिंह पडियार, अर्जुन चौधरी, परमानंद द्विवेदी, संतोष जैन, जय श्री मौर्य, सहित भक्तजन उपस्थित थे। इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्‍टर गुप्‍ता को बताई अपनी समस्याएं

Image
कलेक्‍टर गुप्‍ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर गुप्‍ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। इसे भी पढे -  कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई आर्थिक सहायता दिलाई जाये जनसुनवाई में आवेदिका ममता अग्रवाल निवासी गुराडिया भील तहसील देवास ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। वृद्धा पेंशन दिलाई जाये जनसुनवाई में आवेदिका डालीबाई निवासी देवास ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने संबंध

देहरिया साहू गांव की बेटियां जु-जित्सु खेल में बना रही है अपना सुनहरा भविष्य Daughters of Dehariya Sahu village are making their golden future in Ju-Jitsu sport.

Image
श्रद्धा पाटीदार और हर्षिता पाटीदार के 4 स्वर्ण पदक सहित 7 रजत एवं 15 कांस्य पदक प्राप्त कर गांव के बालक बालिकाओं ने रचाई इतिहास  भारत सागर न्यूज/देवास। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ द्वारा आयोजित प्रथम वेस्ट जोन जुजित्सु प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास जिले के छोटे से गांव देहरिया साहू के प्रतिपादन खिलाडि़यों द्वारा 4 स्वर्ण 7 रजत एवं 15 कांस्य पदक प्राप्त कर इतिहास रचा गया मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया महासचिव रोहिणी कलाम ने बताया कि जिले के छोटे से गांव देहरिया साहू में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं ने अपने-अपने वजन समूह व आयु वर्ग में प्रथम वेस्ट जोन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर सभी का ध्यान अपने और आकर्षित किया है जहां एक और ओलंपिक में देश की बेटियां पदक प्राप्त कर रही हैं वहीं गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं है उनके द्वारा यह पदक प्राप्त कर उन्होंने देवास जिले को ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है एवं उनके पदक संख्या के साथ ही मध्य प्रदेश प्रतियोगिता में चौंपियन ऑफ चौंपियन क

कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी पर विभागीय जांच बिठाई Collector Gupta conducted a departmental inquiry on the Patwari of village Amona.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी जितेन्द्र परमार पर  मध्य प्रदेश सिविल सेवा  प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय जांच बिठाकर कर प्रभारी अधिकारी भू - अभिलेख  देवास को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार  टोंकखुर्द  को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया  हैं । जो जांच कार्य नियमानुसार सम्पन्न कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसे भी पढे -  बिजली कम्पनी की मनमर्जी से ग्राहक परेशान, खपत से कहीं गुना ज्यादा यूनिट का बिजली बिल थमाया   आदेश में उल्लेख है कि पटवारी  श्री जितेन्द्र परमार द्वारा तहसीलदार न्यायालय द्वारा किये गये त्रुटिपूर्ण नामांतरण का बिना मूल अभिलेख देखे बिना अमल कर दिया गया हैं। जो घोर लापरवाही एवं  सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन हैं । इसे भी पढे -  2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना