Posts

भैरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
फर्जी नाम और फर्जी रिश्ता बनाकर की गई थी शादी  शादी के 04 दिन बाद फरियादी के घर से ज्वैलरी एवं नगद रूपये लेकर दुल्हन हो गई थी फरार  आरोपी रामसिंह अपहरण एवं मानव तस्करी के मामले में पूर्व में जा चुका हैं जेल  पिछले साल 5 साल की सजा भुगतने के पश्चात जेल से छूटा है आरोपी रामसिंह भारत सागर न्यूज/सीहोर। फरियादी विपिन पंडित निवासी हालियाखेडी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था कि इसका विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से रामसिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से दिनांक 26/04/2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था। शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीबन 15 हजार रुपए कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बना कर 50 हजार रूपए ओर ले लिए थे। इसके पाश्चात्य शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार हैं। इलाज के लिए 1 लाख रूपए चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रूपए नगद दिलवा दिये। रामसिंह रू. लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया। फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर रामसिह से सम्पर्क करने पर वे

नागपंचमी पर सांप पकड़कर पूजा करवाने वाले सपेरों को पकड़कर वन विभाग ने की कार्रवाई, 12 सांप जब्त

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नागपंचमी पर्व के तहत वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आज 12 सांप जब्त किए है। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सपेरों से सांप जब्त कर कार्रवाई की है। गौरतलब है कि सपेरे नागपंचमी के अवसर पर सांपो को पकड़कर घर-घर जाकर दूध पिलाने के नाम पर भिक्षावृति करते है जिसकी सूचना पर वन विभाग ने करवाई की है। वन विभाग के अनुसार जब्त किए गए सांप कोबरा प्रजाति के हैं।  इसे भी पढे -  विनायक अस्पताल झाड़ू से महिला नर्स अन्य महिला से कर रही मारपीट, वीडियो हुआ वायरल                                              फिलहाल वन विभाग द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सांपो को जब्त कर लिया है जिन्हे कुछ समय बाद जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा।  इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क

विनायक अस्पताल झाड़ू से महिला नर्स अन्य महिला से कर रही मारपीट, वीडियो हुआ वायरल Vinayak Hospital female nurse beating another woman with a broom, video goes viral

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के विनायक अस्पताल परिसर के बाहर आज सुबह अस्पताल की नर्स अनुराधा गोड ने एक अन्य महिला के साथ झाड़ू से मारपीट की। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण इस दौरान झाड़ू से पीटने वाली नर्स का वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी से भी नर्स अनुराधा और उनके बेटे ने अभद्रता की। इस पूरे प्रकरण पर नर्स कैमरा से बचते हुए दिखाई दे रही है। वहीं इस पूरे मामले में संचालक डॉक्टर बृजमोहन धुत ने नर्स को अस्पताल से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मीडिया कर्मी से हुई अभद्रता को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सिविल लाइन थाने में आरोपित युवक के विरुद्ध आवेदन देने की बात कही है। फिलहाल प्रथम दृष्ट्या मारपीट में पैसे लेनदेन की बात सामने आ रही है।  इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क

पॉस्को एक्ट एवं विधिक सहायता विषय पर सीएम राइज स्कूल देवास में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित Legal literacy program organized at CM Rise School Dewas on the subject of POCSO Act and legal aid.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में सीएम राइज स्कूल देवास में पॉस्को एक्ट एवं विधिक सहायता विषय पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण शिविर में द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने पॉक्सो एक्ट के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही उन् ‍ होंने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन ना चलाएं। जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सर्वोच् ‍ च न्यायालय से तहसील न्यायालय तक विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की जाती है। संबंधित क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत विधिक सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति संपर्क विधिक सेवा प्राधिकरण कर सकता है। इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. देवास की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक महापौर ने की City Transport Services Ltd. The Mayor held the meeting of the Board of Directors of Dewas.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। परिवहन कंपनी देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. (Transport company Dewas City Transport Services Ltd.) नगर पालिक निगम देवास(Municipal Corporation Dewas) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (board of directors) की बैठक महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे परिवहन कंपनी (transportation company)के सभाकक्ष में आयोजित की गई। महापौर ने कंपनी(company) की बोर्ड(board ) बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं निगम(corporation) आयुक्त सह प्रबंध संचालक रजनीश कसेरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त उपपुलिस अधीक्षक यातायात एचएन बाथम, कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा एवं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा के साथ बैठक के अहम मुदृदो पर चर्चा की गई।  इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण महापौर ने चर्चा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश(Instruction) दिये। जिसमे शहर( City)  के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में प्राप्त 10 नग इलेक्ट्रिक बसों(electric buses) की स्वीकृती शासन(Government)

परिवहन विभाग ने देवास में स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों और दस्तावेजों की जांच की Transport Department checks safety standards and documents in school and passenger buses in Dewas

Image
कार्यवाही में लगभग 18 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला और तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न करने के पर किया जप्त भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में परिवहन विभाग(T ransport Departmen) द्वारा जिले(D istricts) में संचालित स्कूल( School) एवं यात्री बसों ( passenger buses) में सुरक्षा मानकों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिला परिवहन (District Transportation) अधिकारी श्रीमती जया वसावा( Mrs. Jaya Vasava) ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दी गई। गाईड लाईन (guide line) के अनुसार परिवहन विभाग (T ransport Departmen) द्वारा यात्री बसों ( passenger buses) तथा स्कूल बसों( school buses) को चेक किया गया। चैकिंग कार्यवाही के दौरान नियम विरूद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही ( challan proceedings_ कर लगभग 18 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया तथा तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न करने पर जप्त किया गया। इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण परिवहन विभाग (T ransport Departmen) द्वारा देवास शहर(dewas city

नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण New Dewas CMHO Dr. Sarojini James Beck conducted her first inspection.

Image
भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी  भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने मंगलवार को विधिवत सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया ! देवास जिले का सीएमएचओ का पद  पदभार ग्रहण करते ही वह गुरुवार को भौरासा नगर के स्वास्थ्य केंद्र में अचानक से पहुंची व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की हमारी प्राथमिकता शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक मिलें यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी वहीं कई दिशा निर्देश भी दिए गए।  इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क                वही हाजरी रजिस्टर भी चेक कीया साथी सभी वहां रखी दवाइयों को भी चेक किया साथ ही भौरासा नगर के प्रसूति गृह में कम डिलेवरीयो के केस को लेकर भी पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि यहां पर महीने में केवल छे से सात ही डिलेवरींयों के कैस आते हैं जिसको लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा की यहां पर केस बढ़ाने को लेकर बात कही वही पत्रकारों