भैरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी नाम और फर्जी रिश्ता बनाकर की गई थी शादी शादी के 04 दिन बाद फरियादी के घर से ज्वैलरी एवं नगद रूपये लेकर दुल्हन हो गई थी फरार आरोपी रामसिंह अपहरण एवं मानव तस्करी के मामले में पूर्व में जा चुका हैं जेल पिछले साल 5 साल की सजा भुगतने के पश्चात जेल से छूटा है आरोपी रामसिंह भारत सागर न्यूज/सीहोर। फरियादी विपिन पंडित निवासी हालियाखेडी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था कि इसका विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से रामसिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से दिनांक 26/04/2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था। शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीबन 15 हजार रुपए कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बना कर 50 हजार रूपए ओर ले लिए थे। इसके पाश्चात्य शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार हैं। इलाज के लिए 1 लाख रूपए चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रूपए नगद दिलवा दिये। रामसिंह रू. लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया। फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर रामसिह से सम्पर्क करने पर वे