शिकायत के बाद एसडीएम ने तलब की सोनकच्छ की पेयजल योजना की फाइल


सोनकच्छ। नगर में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनांतर्गत नवीन पेयजल पाइप-लाइन डालने के लिए निर्माण कर रही एजेंसी ने सड़कें खोदना शुरू कर दिया लेकिन उक्त कार्य के पुराने अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए जाने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है- इस संबंध में बुधवार को नगर का प्रतिनिधिमंडल के रूप में अधिवक्ता असलम खान, व्यापारी देवेंद्र जोशी, पार्षद पपलू छाबड़ा, सदर गब्बू भाई व अन्य लोगों ने एसडीएम अंकिता जैन को आवेदन दिया। इसमें आरोप लगाया कि नगर में नप द्वारा जो पाइप-लाइन डाली जा रही है उसका कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 75 प्रतिशत राशि का आहरण गलत ढंग से निर्माण एजेंसी ने कर लिया है जिसके कारण शासन को आर्थिक हानि होगी। अब तक नप से उक्त निर्माण कार्य 5 करोड़ 30 लाख में से 3 करोड़ 46 लाख रुपए का आहरण कर लिया गया व कार्य जो कि आधे से भी कम हुआ है। जांच कर आगामी आहरण रुकवाने की मांग की। एसडीएम जैन ने शिकायत पर सीएमओ सीएल कैथल को प्रोजेक्ट की आहरित राशि का रजिस्टर व अन्य डॉक्यूमेंट लेकर आने के लिए कार्यालय पर तलब किया। पूर्ण जांच करने पर एसडीएम ने सीएमओ व निर्माण एजेंसी के इंजीनियर व सुपरवाइजर से प्रोजेक्ट के तहत कितना कार्य अब तक किया व कितना कार्य शेष रह गया है कि जानकारी ली।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय