कपडे की थैली वितरित कर कहा पॉलिथीन मुक्त बनाएं देवास


देवास। शहर को पालिथिन मुक्त करने की दिशा में नगरनिगम को जनसहभागिता निभाते हुए शहर के विध्याचल स्कूल द्वारा सक्रियता से भाग लेते हुए स्कूली बच्चों के माध्यम से मिश्रीलाल नगर से कैलादेवी मुख्यमार्ग पर स्थित दुकानों के दुकानदारों, व्यवसायियों को कपड़े की थैलियां विंध्याचल स्कूल के द्वारा बनवाई गई कपड़े की एक हजार थैलियों का वितरण कर पोलिथिन मुक्त देवास बनाने में सहयोग देने हेतु दुकानों पर कपड़े की थैली का उपयोग कर सामग्री कपडे की थैलियों में देने की अपील की । इस अवसर पर निगम की ओर से उपायुक्त निरजा राजे भट्ट, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आर एस केलकर, टाकलकर, प्रतीक मेहरूनकर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, रणजीतसिंह अजय आंधले, विजय मालवीय, पंजाबी, विशाल जोशी सहित मानसी दुबे, मिलन शर्मा आदि विध्याचल स्कूल के उदय उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय