रेत खनिज एवं गिट्टी खदान व्यापारियों ने किया खनिज मंत्री का स्वागत, मंत्री बोले - व्यापारियों की समस्याओं का हो रहा है समाधान

  • बाईपास चौराहे पर किया गया मंत्री का स्वागत
  • खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह का व्यापारियों ने माना आभार



देवास। प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह रविवार को भोपाल से उज्जैन जाते समय देवास बाईपास चौराहे पर रेत खनिज एवं गिट्टी खदान व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों से मिले। भोपाल बायपास चौराहा पर व्यापारियों ने खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह का आत्मीय स्वागत किया एवं सरकार द्वारा व्यापारियों के पक्ष में लिए गए निर्णय को लेकर उनका आभार भी व्यक्त किया। 



    इस अवसर पर रेत खनिज परिवहन व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गहलोत एवं गिट्टी खदान व्यापारी संगठन के जितेंद्र सिंह कवडी के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंत्री को मालवी पगड़ी पहनाई और पुष्प हार से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी भी की। व्यापारियों ने हाल ही के दिनों में शासन के निर्णय की प्रशंसा की और इसके लिए मंत्री श्री सिंह को साधुवाद दिया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने रेत खनिज एवं गिट्टी व्यापार में आने वाली सभी समस्याओं को समाप्त करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अब पहले की तरह कई विभाग रेत खनिज परिवहन पर कार्यवाही नहीं करते। अपितु सिर्फ खनिज विभाग ही जांच उपरांत कार्रवाई करता है। व्यापारियों पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज होने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है, जिसको लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि जब व्यापारियों पर जुर्माना की कार्रवाई होती है, तो फिर दूसरी कार्रवाई नहीं होना चाहिए। शासन इस संबंध में जल्द सकारात्मक निराकरण करवाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर जितेन्द्रसिंह कवडी, हुकुमसिंह बैस, सुमेर सिंह ठाकुर, तूफान सिंह, पृथ्वीराज सिंह, रामेश्वर नागर, फतेह सिंह, शैलेन्द्र गौड़, विष्णु बालोदिया, तोफिक पटेल, विनोद जयसवाल, अशोक बैंडवाल, रितेश राठौर, भारत सिंह, रवि बागवान, विशाल दायमा, हुकुम सिंह बालोदिया, मनोहर बालोदिया, विनोद राठौर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !