फिरकी के दम पर जतिन ने जमाया पंजा, रोमांचक मुकाबले में क्रिसेंट ने ओल्ड स्कूल फाइटर को हराकर प्रतियोगिता में फाइनल प्रवेश किया
खेला जाएगा केपीएल का फाइनल मैच क्रिसेंट और इलेवन आल राउंडर के मध्य
भारत सागर न्यूज/सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही केपीएल ट्राफी के अंतिम लीग मैच में शहर के उभरते स्पिनर्स जतिन मेवाड़ा ने पिच पर गेंद को नचाकर एक रोमांचक मैच में पंजा जमाया। इस मैच में क्रिसेंट ने जतिन की फिरकी के दम पर ओल्ड स्कूल फाइटर को छह रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के द्वारा शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे।
इसे भी पढे - पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण
शनिवार को खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिसेंट डायनैमिक ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें सलामी बल्लेबाज नीरज मेहरा ने 26 गेंद पर 21 रन, साथ खिलाड़ी आशीष शर्मा ने 11 गेंद पर 17 रन, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम के कप्तान आदर्श राय ने 51 गेंद पर 67 रन, हरफनमोला खिलाड़ी जतिन मेवाड़ा ने 16 गेंद पर 27 रन और राज कुशवाहा ने 13 रन की पारी खेली। इधर ओल्ड स्कूल फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहर ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट, अतुल कुशवाहा ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट और धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने दो ओवर में आठ रन देकर चार विकेट हासिल किए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड स्कूल फाइटर की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। इसमें शानदार बल्लेबाज अतुल त्रिवेदी ने 55 गेंद पर 66 रन और अतुल कुशवाहा ने 36 गेंद पर 56 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों को क्रिसेंट के फिरकी गेंदबाज जतिन मेवाड़ा ने पिच पर गेंद नचाकर बल्लेबाजों को सस्ते में चलता किया। क्रिसेंट की ओर से गेंदबाजी करते हुए जतिन ने तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर शानदार पांच विकेट हासिल किए। वहीं चेतन मेवाड़ा ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट ओर फरहान ने दो ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
32 रन से हराने के बाद भी इलेवन आल रांउडर फाइनल में
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दूसरा मैच कृष्णा ब्लास्टर और इलेवन आल राउंडर के मध्य खेला गया था, इसमें इलेवन आल राउंडर ने 32 रन से हराकर भी प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया, क्योंकि राउंडर ने लीग में अधिक जीत हासिल की थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर ने 10 विकेट पर 107 रन बनाए थे। इसमें निर्भय ने 39 गेंद पर 51 रन और ऋषि ने सात गेंद पर 14 रन की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन आल राउंडर 17 ओवर में मात्र 75 रन पर ढेर हो गई।
इसे भी पढे - विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना
Comments
Post a Comment